KHABAR : भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के नेतृत्व में कृषक सहायता केंद्र का शुभारम्भ 30 को, सहकारी नेताओ की 3 सदस्यीय कृषक सहायता टीम बनाई जाएगी, पढ़े खबर
नीमच। भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश के प्रदेश सह संयोजक भरतसिंह राजपूत ने प्रकोष्ठ के सभी जिला संयोजक/सह संयोजक/मंडल संयोजक गण को सूचित करते हुए कहा कि आगामी 25 मार्च से 15 मई तक रवि फसल का उपार्जन कार्य प्रारंभ होगा। भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित नियमो के अनुसार उपार्जन हो, खरीदी केंद्र पर किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इस हेतु प्रत्येक उपार्जन केंद्र पर कृषक सहायता केंद्र का शुभारम्भ 30 मार्च से पूर्व से किया जाना है।
राजपूत ने आगे बताया कि प्रत्येक केंद्र पर प्रकोष्ठ के वरिष्ठ सहकारी नेताओ की 3 सदस्यीय कृषक सहायता टीम मनोनीत करना है, जिसका कार्य उपार्जन के दौरान किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान, प्रशासन/समिति प्रवंधन से समन्वय कर कराना है। असुविधा होने पर एसडीएम/कलेक्टर/विधायक/प्रकोष्ठ के वरिष्ठ पदाधिकारियों को समस्या से अवगत कराएं। इस दौरान संपर्क में आये हुए किसानों का डेटा तैयार करना है। जिसका प्रोफार्मा सदस्यों को उपलव्ध कराया जाएगा।
नोट- कृषक सहायता समिति के सदस्यों के नाम मोबाइल नम्बर के साथ खरीदी केंद्र पर केंद्र प्रभारी से चर्चा कर कम से 2 या 3 जगह पोस्टर 2×3 साइज का लगाए।
ध्यान रहे हमारा कार्य समस्याओं का समाधान कराना है, हमारे कारण कोई व्यवधान न हो।