KHABAR : आम आदमी पार्टी ने मनासा में किसान हित में निकाली आक्रोश रैली, अन्नदाता के हक़ के लिए बुलंद की आवाज, पढ़े खबर
मनासा। विधानसभा क्षैत्र की आम आदमी पार्टी के बैनर तले कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार किसानों की आवाज बनकर पूरे नीमच जिले में हर मुद्दो पर लड़ रहे है।
आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी रमेश गुर्जर ने बताया कि सत्ता में बैठी बीजेपी आम जन को लूट रही है। विपक्ष बिकाऊ कांग्रेस के दोगले नियतखोर नेता बेमौसम बारिश में किसानों के फूल छाप कांग्रेस हाथ छाप बीजेपी आम जन को मूर्ख बना रहे है। दोनो पार्टियों ने लूटा है। दोनो एक दूसरे का विरोध नही करती बल्कि लूट में सहायक बन कर आमजन को मिलकर लुटती है। रेली पुराने फसल मुआवजे, फसल बीमें और पुराने एमएसपी (भावांतर) में रायड़े, चने, सोयाबीन, गेहूं का बकाया भुगतान सरकार द्वारा किसानों को नही देने से, ऊपर से किसानों से बैंक सोसायटी में कर्ज माफी के समय की एक क़िस्त की तीन गुना वसूली पर रोक लगाते हुए पुराने फसल बीमे फसल मुआवजे, भावान्तर बोनस के बाकी रूपये किसानों को दिए जाए।
गुर्जर ने कहा कि जब एक विधायक की तनख्वा 90 से बड़ा कर एक लाख 87 हजार रुपये, कांग्रेस-बीजेपी मिलकर बड़ा सकती है, एक विधानसभा से इन नेताओ की तनख्वा और पेंशन खर्चा 1 करोड़ के पार कर सकते हैं। परंतु जब आम जन की बारी आती है तो सरकार कंगाल हो जाती है। एक विधानसभा में प्रत्येक परिवार से कम से कम एक हजार रुपए वसूल किए जा रहे है, तो आम जन को सुविधाएं क्यों नही।
आम आदमी पार्टी की ओर से आक्रोश वाहन रेली मंदसौर नाके से सुबह 12 बजे से शुरु होकर रामपुरा नाका, बाजार होते हुए अल्हेड दरवाजा, राम मौहल्ला, भाटखेड़ी नाका, बाई पास होते हुए सब्जी मंडी, बस स्टैंड, नीमच नाका, कोर्ट के रास्ते मंदसौर नाके पर समापन किया।
अतिथि के रूप में नीमच से नवीन अग्रवाल, अशोक सागर, इब्राहिम पठान, मनासा से बाबूलाल दिवान, कन्हेयालाल राठौड़, कुलदीप पुरोहित, पटेल चंदेल, चंद्रशेखर सियार, बाबूलाल चंदेल, बालचंद वर्मा, ईश्वर पुरोहित और अन्य साथी मौजूद रहे।