KHABAR : जीवन में निस्वार्थ भक्ति और निस्वार्थ प्रेम ही सर्वोपरि है- पंडित नरेंद्र शास्त्री, बड़ी संख्या में उपस्थित हुए कथा में भक्तजन, पढ़े मुकेश पार्टनर की खबर
नीमच। टीआईटी कॉलोनी में चल रही श्रीमद भागवत कथा के दिव्य सत्संग के पांचवें दिन शनिवार को पंडित नरेंद्र शास्त्री कचोली वालों ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव की बधाईयो का वर्णन, पूतना वध, भगवान की लीलाएं, माखन चोर की लीला, ब्रजरस की महिमा और जमुना का वर्णन, गोवर्धन पूजन आदि को विस्तार से वर्णन समझाया।
पंडित शास्त्री ने कहा कि जीवन में निस्वार्थ भक्ति और निस्वार्थ प्रेम ही सब कुछ है आप हर मनुष्य को जीवन में भक्ति को नहीं छोड़ना चाहिए, क्योंकि भक्ति से ही मुक्ति होती है। पंडित नरेंद्र शास्त्री ने सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। कथा में बहुत बडी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित हुए।