NEWS : पहली बार भवानी मंडी पहुंचे राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ के चेयरमैन डॉ. खानू खान बुधावली, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, पढ़े विशाल श्रीवास्तव की खबर
भवानीमंडी। राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ के चेयरमैन डॉ. खानू खान बुधावली पहली बार भवानी मंडी आए। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष आनन्द काला एवं प्रवक्ता हसीब चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर मंत्री ने राजस्थान वक्फ बोर्ड के अधीन चल रहे विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए और साथ ही स्थानीय वक्फ बोर्ड द्वारा संचालित हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। वहीं जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा किए गए कब्जों के चलते उन्हें तलब किया। इस दौरान मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य और सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मुस्लिम समाज को बहुत कुछ दिया है।
इस अवसर पर मंचासीन कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, नगर पालिका चेयरमैन कैलाश बोहरा, पूर्व विधायक स्नेहलता पीसीसी सदस्य राजेश गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रोड़ सिंह परमार, नगर अध्यक्ष कालूलाल सालेचा, राधेश्याम काला, ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष आनन्द काला, नगर अध्यक्ष सेवादल अमीन मंसूरी, महिला ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश बाई कंवर, दानिश खान, चेयरमैन वक्फ बोर्ड बूंदी इकरामुदीन भाई, झालवाड़ वक्फ बोर्ड चेयरमैन रमजान खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए। वहीं मालीपुरा निवासी बरकद पठान और उनकी टीम ने माला पहनाकर स्वागत किया।