भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर संभाग यानी सिंधिया के गढ़ में बीजेपी को झटका लगा है। अशोकनगर की मुंगावली विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे स्व राव देशराज सिंह यादव के बेटे यादवेंद्र सिंह यादव आज कांग्रेस में शामिल हो गए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय भोपाल में कमलनाथ ने उन्हें सदस्यता दिलाई। यादवेंद्र के साथ उनके समर्थकों ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली। वे 500 गाड़ियों का काफिला लेकर आए हैं।
अशोकनगर से भोपाल रवाना होने से पहले यादवेंद्र ने कहा, जब से ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके साथी भाजपा में आए हैं, तब से मूल कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है। दो साल से अपनी और अपने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा झेलते चले आ रहे हैं। इस कारण वह कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। बता दें, ग्वालियर की राजनीति में यादव परिवार, सिंधिया का धुर विरोधी रहा है। भाई अजय यादव के कांग्रेस जॉइन करने के सवाल पर बोले- अजय ही नहीं, मेरे दो लाख भाई-बहन हैं। पूरा मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में मेरे भाई-बहन हैं। सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा- जो पार्टी निर्णय करेगी, वो करेंगे।