मनासा। सत्ता मद में मस्त और अलोकतांत्रिक निरकुंश केंद्र सरकार द्वारा विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ जिस प्रकार से षड्यंत्रपूर्वक व बदले की भावना से प्रेरित कार्यवाही कर आनन फानन में लोकसभा की सदस्यता रद्द करना लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा निंदनीय कृत्य किया है, जिसके विरोध स्वरूप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनासा आज पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकेगी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनासा के गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आज शाम 04 बजे नीमच नाका मंडी गेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया जाएगा। जिसमें आप सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं नेतागण अपने साथियों के साथ अवश्य रूप से उपस्थित रहे।