गरोठ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर,मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, जिला कांग्रेस कमेटी मंदसौर के आदेश अनुसार ब्लाक अध्यक्ष भवानीशंकर धाकड़ के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों एवं महा घोटालों के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म करने के विरोध में थाना चौराहे गरोठ पर विरोध प्रदर्शन किया गया । ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया । इस अवसर पर गरोठ ब्लॉक के समस्त वरिष्ठजन, समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।