नीमच। मनासा मे जिला कांग्रेस नीमच के प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा ने ब्लाक अध्यक्षो सभी मोर्चा संगठनो, सभी प्रकोष्ठो ( मनासा तहसील) तथा कांग्रेस पदाधिकारीयो कि बैठक पद्मावती रिसोर्ट मे आयोजित कि गई
बैठक कि अध्यक्षता जिला कांग्रेस नीमच के अध्यक्ष अनिल चौरसीया ने कि बैठक मे नीमच जिला कांग्रेस के प्रव्कता भगत वर्मा, प्रतिपक्ष नेता योगेश प्रजापत, नीमच जिला युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राकेश अहिर भी उपस्थित थे । बैठक को प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा ने संबोधित किया तथा कहा कि संगठन सर्वोपरि है, एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाना ठिक नही है, सभी पदाधिकारीयो का सम्मान होना चाहिए, हमे आपस मे न लङते हुए अब भाजपा से ङटकर मुकाबला करना है हमे समन्वय बनाकर काम करना है कांग्रेस मे कोई गुटबाजी नही है कांग्रेस देश का सबसे बङा राजनैतिक संगठन है इस पार्टी का सर कार्यकर्त्ताओ देश के कोने कोने मिलेगा उन्होंन कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ से कहा कि एकता मे बल होता है हमे नीमच जिले कि तीनो विधानसभा सीट को जीतना पहला लक्ष्य होना चाहिए
उन्होंन कहा कि राहुल गांधी कि लोकसभा सदस्यता षड्यंत्र पूर्वक समाप्त कि गई है, हर ब्लाक स्तर पर निरंतर सत्याग्रह तथा हल्ला बोल आन्दोलन करते रहेगे, मनासा तहसील मे कांग्रेस मे महिलाओ को अधिक से अधिक जोङे महिला शक्ति को संगठित करना होगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष के लिए अनिल चौरसीया कि नियुक्ती कि है जो एक योग्य व अनुभवी से कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्त्ता है संगठन को मजबूत करना इनका पहली प्राथमिकता है, सभी के सहयोग से संगठन चलता है
कार्यकर्त्ताओ को संबोधित करते हुए अनिल चौरसीया ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह तथा कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ दोनो मिलकर कांग्रेस को वापस सत्ता लाने का प्रयास कर रहे हे हमे इन नेताओ का संबल बनना है कमलनाथ जी के ऊपर बङा दायित्व है वरिष्ठ नेताओ का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है
मनासा ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष गोपाल विजयवर्गीय ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया सभी ब्लाक अध्यक्षो ने प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसीया का स्वागत किया गया कार्यक्रम मे पूर्व केबिनेट मंत्री नरेन्द्र नाहटा, इदरंमल पामेचा, कैलाश राठोर, गोपाल मूदङा, संदीप सोनी, रामप्रसाद कसेरा, मंगेश संघई, चंद्रशेखर पालीवाल, ईश्वर मुजावदिया, दिलीप रोङवाल, कैलाश सोङानी, पंकज तिवारी सहित बङी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण लक्ष्कार ने किया