मंदसौर के शामगढ़ थाना क्षेत्र के चंदवासा चौकी पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की चार बाइक को बरामद किया है।
चंदवासा चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिसोदिया से मिली जानकारी के अनुसार 26 मार्च को बरखेड़ा नायक गांव से बाइक क्रमांक MP44 ML6811 के चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई थी। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर तलाशी शुरू की थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से चोरी हुई बाइक के बारे में जानकारी मिली, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चार चोरी गई बाइक बरामद की है।
मामले में पुलिस ने गरोठ के बलौदा गांव के रहने वाले मुकेश पिता बालकिशन राठौर (30), नवीन पिता राजु व्यास (24), धीरज सिंह पिता पर्वत सिंह जाति राजपुत (21), राजुसिंह पिता रामसिंह राजपुत (27) को गिरफ्तार किया है।