मंदसौर। नगर परिषद पिपलियामंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील देवरिया व उपाध्यक्ष भारत सिंह सोनगरा द्वारा नगर में आवेदन फार्म जमा करने वाले मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के केम्प का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण कर फार्म भरने की प्रक्रिया में आ रही छोटी-बड़ी समस्या का दूरभाष के माध्यम से तुरंत निराकरण किया व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने केंद्रों पर योजना से संबंधित कितने आवेदन प्राप्त हुए इस संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी केंद्रों पर निर्देश देते हुए कहा कि आवेदन जमा करने आने वाले हितग्राहियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। नगर में में एक भी पात्र महिला लाडली बहना योजना से वंचित न रहे अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील जी देवरिया ।