पिपलिया। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बिजली कंपनी किसानों व ग्रामीणों को बिजली बन्द कर सता रही है, कुछ कनेक्शन के रुपए बकाया होने पर पूरे गांव की बिजली बंद की जा रही है। विद्युत वितरण कंपनी की मनमानी चरम पर है। गांव चन्दखेड़ा में पूरे गांव की बिजली बंद कर दी,
ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामंत्री श्यामलाल जोकचन्द्र गांव पहुंचे व ग्रामीणों से चर्चा की, ग्रामीणों का कहना कि कुछ बिल बकाया होने पर पूरे गांव की बिजली बन्द कर दी। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पहले 100 से 200 रुपए के बिल आ रहे थे, लेकिन अब विद्युत कंपनी 500 से लेकर 1000 तक के बिल प्रतिमाह थमा रही है, जो गरीब व्यक्ति भरने में सक्षम नही है। जोकचन्द्र ने मल्हारगढ़ विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी से चर्चा कर गांव की बिजली चालू नही करने पर आन्दोलन की चेतावनी दी।
जोकचन्द्र ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार मार्च का बहाना बनाकर विभागों के माध्यम से किसानों व ग्रामीणों से वसूलियां करवाकर उन्हें परेशान कर रही है। कुछ दिनों पूर्व बेमौसत बरसात व ओलावृष्टि से फसलों को काफी क्षति हुई, सरकार ने केवल सर्वे करवा लिया, किसानों को कोई राहत राशि नही दी, उनका हक बीमा तक तक नही दिया। वर्तमान में घरों में अफीम पड़ी हुई है, बिजली बंद होने से चोरी का डर अफीम किसानों को सता रहा है। कुछ दिनों पूर्व गांव खंखराई, सोकड़ी, हरमाला में भी इसी तरह पूरे गांव की बिजली बन्द कर दी गई, विद्युत वितरण कंपनी का यह कृत्य असंवैधानिक है, इसके अलावा किसानों को सोसायटी, बैंक वाले भी मार्च एंड की बोलकर राशि जमा कराने के नाम पर परेशान कर रहे है।
सरकार किसानों को राहत देने के बजाए जले पर नमक छिड़कने का कार्य कर रही है। जोकचन्द्र ने कहा कि सरकार विभागों के माध्यम से किसानों, गरीबों व आमजन को वसूली के नाम पर परेशान करना बन्द करे, अन्यथा आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।