मनासा। गुरुवार को मनासा कोर्ट परिसर के सामने आम आदमी पार्टी विधानसभा प्रभारी रमेश गुर्जर व पार्टी कार्यकर्ताओं ने हाथ में पोस्टर लिए विरोध प्रदर्शन किया पोस्टर पर लिखा था मोदी हटाओ देश बचाओ ,विधानसभा पार्टी प्रभारी रमेश गुर्जर ने बताया के मोदी ने अडानी को फर्जी तरीके से करोड़ो रूपये दिया । अडानी लगातार हर रोज डूबता जा रहा और हमे चूना लगाया जा रहा और विपक्ष में आप व अन्य पार्टियों द्वारा विरोध पर मनीष सिसोदिया , राहुल गांधी को जेल में डाला जा रहा है ।हम किसानों के 3 फसल बीमे व मुहावजे के एक एकड़ पर 1 लाख 5000 रुपए खा कर हम किसानों को कर्ज में डुबाया गया वही प्रदेश में बैठी बीजेपी सरकार और विपक्ष में बिकाऊ कांग्रेस के विधायकों द्वारा जहां विधायको की तनख्वा 90 हजार थी जिसको बड़ा कर 1लाख 87 हजार कर लिया जिसमे डीजल पेंट्रोल अन्य भत्ते के अलावा स्वास्थ शिक्षा यात्रा सब अलग हम किसानों के फसलों के दाम आज से 1 माह पहले और आज में आधे हो चुके है। यानी केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार और राज्य सरकार दोनों द्वारा लूटा जा रहा है।