पिपलियामंडी। कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों सहित वरिष्ठजनों ने अनोखा प्रदर्शन कर राहुल ग़ांधी की सदस्यता रद्द करने का विरोध किया। यहां मुंह पर मास्क के साथ ताला लगाकर कार्यकर्ताओं ने मौन प्रदर्शन किया। पिपलियामंडी ग़ांधी चौराहे पर प्रदर्शन जारी है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात है।