मनासा। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज ने चुनावी सीजन मे वोट की राजनीति करते हुए बहनो को मुर्ख बनाने का काम किया जा रहा है। लाडली बहना योजना मे लाभ लेने के लिए बहने सुबह से शाम तक लाइनो मे लग रही है। मतदुरी छोडकर योजना मे फार्म जमा कराने के लिए भटक रही है। पहले देश की जनता को मोदी ने नोटबंदी के दौरान लाइन मे खडा किया और अब सीएम लाडली बहन योजना के नाम पर बहनो को लाइन मे खडा करने का काम कर रहे है।
यह बात कांग्रेस आईटीसेल प्रदेश सचिव दिनेश राठौर ने कही। राठौर ने प्रदेश सरकार की योजना पर सवाल खडे करते हुए कहा कि अभी खेती किसानी का काम चल रहा है। और बहने मजदुरी छोडकर योजना मे 1 हजार मिलने की उम्मीद लेकर सुबह से शाम तक लाइन मे खडी होकर अपनी बारी का इंतजार कर रही है। लेकिन शाम को सर्वर डाउन होने की समस्यां आने पर बहने निराश होकर घर लौट रही है। दो से तीन दिन का समय बिगाडने पर कहीं जाकर उनका फार्म समीट हो पा रहा है। राठौर ने कहा कि प्रशासन को बहनो को वास्विकता मे योजना का लाभ देना ही है तो गांव और नगरीय क्षेत्र मे कर्मचारीयो को घर घर जाकर बहनो के फार्म भरने की व्यवस्था करे। ताकि बहनो को मजदुरी से हाथ नही धोना पडे। प्रदेश का मुख्यमंत्री हर बार की तरह इस बार भी झुठ बोलकर परेशान कर रहा है। सरकार की नियत सिर्फ विधानसभा चुनाव मे वोट लेने की नियत से आनन फानन मे यह योजना लांच की है। सरकार कर्जा लेकर वाह वाही लूट रही है। बहनो को 1 हजार का प्रलोभन दे रही है ताकि महंगाई का मुददा जनता के बीच गौण हो जाए। आईटीसेल प्रदेश सचिव राठौर ने कहा कि इस मामले मे जिला कलेक्टर से मिलकर घर घर जाकर बहनो से फार्म जमा करने की व्यवस्था करने की मांग की जाएंगी।