नीमच । कॉग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सजा तथा लोकसभा की सदस्यता खत्म करने के विरोध के लेकर राष्ट्रीय कॉग्रेस तथा प्रदेश कॉग्रेस के निर्देश पर नीमच जिले में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किये जाऐगें। नीमच जिला कॉग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौरसिया एवं जिला कॉग्रेस प्रवक्ता भगत वर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी अपने परम मित्र अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोट रहें है तथा उन्होनें राहुल गांधी को निशाना बनाया है। उसका मुख्य कारण यह था की उन्होंने अडानी के बारे में सदन में जानकारी चाही थी राहुल गांधी ने सदन में पुछा था की आपके परम मित्र अडानी के पास 20000 हजार करोंड़ रूपया कहा से आया अडानी का स्वयं का इन्फ्रास्ट्रक्चर बिजनेस है तथा यह भी पुछा था की प्रधानमंत्राी जी आपका अडानी से क्या रिशता है राहुल गांधी ने सदन में एक तस्वीर भी पेश की जिसमें दोनो साथ साथ है अडानी को लेकर राष्ट्रीय कॉग्रेंस अध्यक्ष मल्लीका अर्जुन खड़गें के मुख्य अंश भी काट दिए गए। राहुल गांधी सदन में अपनी बात रखना चाहते थे लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया अडानी को बचाने के लिए लोकसभा में ध्यान भटकाने की साजिश की गई
लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल गांधी को बोलने का अवसर नहीं दिया। इससे साफ पता चलता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं चाहते थे कि अडानी के साथ उनके रिश्तो का पर्दा फाश हो सके। भाजपा के नेता द्वारा पिछड़ वर्ग की बात को लेकर देश की जनता को गुमराह किया जा रहा है राहुल गांधी ने ऐसा नहीं कहा की सारे मोदी चोर है उन्होंने किसी समुदाय को निशाना नहीं बनाया निरव मोदी और ललित मोदी ओबीसी नहीं है फिर भी भाजपा के नेता अडानी को क्यों बचाना चाहती है कॉग्रेस पार्टी ने दो ओबीसी मुख्यमंत्री दिए।
राहुल गांधी ने देश की एकता के लिए भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से चार हजॉर किलोमीटर की पद यात्रा की राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के अन्तर्गत उन्होंने सीधे लोगो पास गए उनकी चिंताओं को सुना तथा देश की जनता की आवाज को सदन में रखने का प्रयास किया देश को स्वतंत्र करने में कॉग्रेस ने अंग्रेजों के खिालाफ जीत हासिल की अब मोदी सरकार चोरों और घोटालेबाजों का का पर्दा फाश करनें में राहुल गांधी पर निशाना साध रहीं है 24 घंटे के अन्दर ही राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी गई इससे सिद्ध होता है कि केन्द्र की सरकार लोकतंत्र को समाप्त करना चाहति है।
श्री चौरसिया एवं श्री वर्मा ने बताया की जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम नीमच जिलें में 30 अप्रेल तक चलेगा हर ब्लॉक स्तर पर नुक्कड़ सभाएं आयोजित होगी हर ब्लॉक स्तर पर प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी को पोस्ट कार्ड भेजों अभियान चलाया जाएगा। साथ ही 15 से 20 अप्रैल के बिच जिला मुख्यालय पर सभाए होगीं तथा कलेक्टर कार्यालय का घेराव भी होगा जिल स्तरी आयोजन में राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री, तथा प्रदेश कॉग्रेस अध्यक्ष शामिल होगें। जय भारत सत्यग्रह कार्यक्रम में सभी ब्लॉक अध्यक्ष, प्रदेश पद्धाधिकारी, विधायक, सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, अखिल भारतीय एवं प्रदेश कॉग्रेस प्रतिनिधि, मोर्चा संगठन, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, अधिकारी, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, निर्वाचित प्रतिनिधिगण तथा कॉग्रेस के कार्यकर्ता अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगें । नीमच जिले में आयोजित होने वाले बडे़ कार्यक्रम के लिए रूप रेखा तैयार की जा रहीं है।