मंदसौर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर,जिला कांग्रेस कमेटी मंदसौर के निर्देशानुसार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीतामऊ के नेतृत्व में केंद्र में बैठी मोदी सरकार के द्वारा लगातार लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करने, लोकतंत्र का गला घोटने, लोकतंत्र की हत्या करने, राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने व आमजन की आवाज को दबाने आदि कई मुद्दों को लेकर आज राधा बावड़ी सीतामऊ पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के प्रभारी श्याम लाल जोकचंद ने प्रेस वार्ता में सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सरकार लोकतंत्र की हत्या करने वाली सरकार है, यह सरकार शराब माफियाओं को संरक्षण देने वाली सरकार हैं, यह सरकार आमजन की आवाज दबाने वाली सरकार हैं, लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन राहुल गांधी की बात को दबाने के लिए केंद्र में बैठी मोदी सरकार के द्वारा उनकी लोकसभा सदस्य रद्द करना इस बात का प्रतीक है कि मोदी सरकार सत्य को सुनना नहीं चाहती, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो पदयात्रा के माध्यम से पूरे देश की जनता के मन की बात सुनी उन्हीं बातों को लेकर राहुल गांधी सदन में बोलना चाहते थे लेकिन उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई, मोदी सरकार राहुल गांधी से डरी हुई है इसीलिए इस प्रकार का तानाशाह रवैया अपना रही हैं इस अवसर पर मंदसौर विधानसभा प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह गुर्जर, बालेश्वर पाटीदार, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार, नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर जामलिया, पूर्व जिला महामंत्री रघुराज सिंह लोगनी, रमेश मालवीया, महेश पाटीदार, धर्मेंद्र शर्मा, रामनारायण सूर्यवंशी, पवन शर्मा, जितेंद्र सिंह सुरखेड़ा, तेजपाल सिंह चौहान, इंदर सिंह मोरखेड़ा, निर्मल फरक्या, अनीता सिसोदिया, हेमंत जैन, कचरू लाल सूर्यवंशी, ब्लॉक उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह चौहान, देवेंद्र सिंह पंवार, मोहम्मद हुसैन बबलू, सुंदरलाल सुनार्थी, ब्लॉक महामंत्री मुन्नालाल दलवदा, मंडलम अध्यक्ष भगत कुमावत, प्रकाश सूर्यवंशी, कमलेश मोदी, सेक्टर अध्यक्ष दशरथ सूर्यवंशी, कमलेश जाट, शिव नारायण कुमावत दयाराम सूर्यवंशी, राहुल भंम्भोरिया, योगेंद्र जोशी, बाबू मंसूरी, जेपी तेलकार, राजेश भारती, विजय सिंह, सत्तू चौहान, मांगीलाल कुमावत, तरुण वर्मा, राजेंद्र सिंह पोटलिया, मुकेश सूर्यवंशी कई कार्यकर्ता एवं सभी पत्रकार साथी उपस्थित थे कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।