नीमच। जिले के ग्राम आंत्री माता में एक 26 साल के युवक ने जहरीला पदार्थ गटक अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उसे गंभीर हालत में परिजन जिला अस्पताल लेकर आ रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम आंत्री माता में शनिवार दोपहर 26 वर्षीय रवि उर्फ डालूराम पिता शंभुलाल ने अपने ही घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। उसके इस कदम की जैसे ही परिजनों को सूचना लगी तो वे तत्काल उसे लेकर मनासा के शासकीय अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। इस पर परिजन उसे जिला अस्पताल ला रहे थे। इसी बीच रास्ते में रवि ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामला जांच में लिया।