BREAKING NEWS
KHABAR : लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत प्रदेश में आगामी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : नीमच-मंदसौर संसदीय सीट के कांग्रेस.. <<     VIDEO NEWS: मुरैना में मायावती, बीजेपी-कांग्रेस पर.. <<     REPORT : व्यय प्रेक्षक एसएस दास ने किया मनासा में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : चित्तौड़गढ़ जिले की साडास थाना पुलिस और दो.. <<     VIDEO NEWS: बुरहानपुर में डायरिया का प्रकोप,.. <<     BIG REPORT : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रामपुरा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : इंदौर में विभिन्न ब्राह्मण संगठनों की.. <<     KHABAR : नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में.. <<     VIDEO NEWS: खातेगांव में गरीबो के हक के राशन का हो.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा चुनाव 2024- स्वीप गतिविधियों के तहत.. <<     KHABAR : गायत्री शक्तिपीठ भोपाल में हैप्पीनेस.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : मालवा में मतदान से पहले प्रत्याशियों ने.. <<     KHABAR : जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
May 15, 2023, 6:05 pm
NEWS : अरबन बैंक की 23वीं आमसभा संपन्न, नए ग्राहकों को जोड़कर विश्वसनीयता बढ़ाएगा बैंक- डॉ सेठिया, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

Share On:-

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. के अध्यक्ष डॉ. आई.एम. सेठिया ने कहा कि सहकारिता की भावना के मद्देनजर अरबन बैंक अभियानपूर्वक नए ग्राहकों को जोड़ने के साथ ही प्रतापगढ़ में नई शाखा खोलकर बैंक के सशक्तिकरण एवं जन विश्वसनीयता बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ेगा। ये विचार उन्होंने इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में बैंक की 23वीं वार्षिक आमसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। 

सेठिया ने कहा कि बैंक स्थापना के बाद सदस्यों व ग्राहकों के मध्य स्थापित विश्वसनीयता का ही परिणाम है कि सदस्यां ने पांचवी बार बैंक अध्यक्ष बनने का अवसर देकर सहकारिता के क्षेत्र में लोकतंत्र को वास्तविक रूप से प्रतिस्थापित किया। डॉ. सेठिया ने निदेशक मंडल की ओर से प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि बैंक द्वारा प्रतिवर्ष आयकर व सदस्यों को लाभांश भुगतान करने के बाद संग्रहित लाभ का सदस्यों की पूंजी से 3 गुना से अधिक होना बैंक के सशक्तिकरण का वास्तविक प्रमाण है। वर्तमान में जिले के 25 हजार ग्राहकों के आधार को बढ़ाने के लिए और संकल्प-2025 के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ जिले में व्यक्तित्व विकास कार्यक्रमों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने के विस्तृत प्रयास किए जाएंगे। 

बैंक की निवर्तमान चेयरपर्सन विमला सेठिया, उपाध्यक्ष शिवनारायण मानधना, निदेशक सीए दिनेश सिसोदिया, रणजीत सिंह नाहर, राधेश्याम आमेरिया, बालकिशन धूत, वृद्धिचंद कोठारी, हरीश चंद्र आहूजा, कल्याणी दीक्षित, सीए दीप्ति सेठिया डाड, बाबरमल मीणा, राजेश काबरा, हेमंत शर्मा, सीए नितेश सेठिया एवं प्रबंधन मंडल सदस्य शांतिलाल पूंगलिया, सीएस अंकिता जैन, नरेंद्र चोरड़िया, आदित्येंद्र सेठिया, सांविधिक अंकेक्षक विमल सुराना आदि के सानिध्य में सम्पन्न इस आमसभा में प्रबन्ध निदेशक वंदना वजीरानी ने 22वीं आमसभा में संपन्न कार्यवाही को प्रस्तुत करने के साथ ही 31 मार्च 2023 के अंकेक्षित लेखों व वार्षिक बजट प्रस्तुत कर अनुमोदन कराया। अध्यक्ष डॉ. सेठिया ने लाभ विनियोजन के साथ ही अंशपुंजी पर 10 प्रतिशत लाभांश का अनुमोदन सहित कर्मचारियों व प्रशासनिक निर्णय सहित उपनियमों में संशोधन प्रस्ताव का अनुमोदन कराया। 

डॉ. सेठिया ने सदन को बताया कि राष्ट्रीय एवं राज्य फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार द्वारा नवीन सहकारी नीति निर्माण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के मद्देनजर बैंक द्वारा  7 और 8 अक्टूबर 2022 को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक सतीश मराठे, हाई कोर्ट जज फरजंद अली, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत व सहकारी चिंतक संजय पाचपोर सहित कई प्रमुख विशेषज्ञों व राजस्थान से 500 से अधिक प्रतिनिधियों का भाग लेना व दिनांक 23 फरवरी, 2023 को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा युवा उद्यमियों के सम्मेलन को संबोधित करना बैंक के लिए अति गौरवशाली अवसर था। इस प्रकार बैंक भविष्य में भी सामाजिक सहभागिता निभाता रहेगा। 

आमसभा के प्रारंभ में अध्यक्ष सेठिया सहित निदेशक मंडल सदस्यों ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर वंदे मातरम के साथ आमसभा का शुभारंभ किया व महाप्रबंधक दिनेश खंडेलवाल, प्रबंधक ;प्रशासनद्ध जे.पी. जोशी, राजेश अवस्थी ने निदेशक मंडल सदस्यों का उपरणा से स्वागत किया। संचालन प्रबन्ध निदेशक वंदना वजीरानी ने व आभार उपाध्यक्ष शिवनारायण मानधना ने व्यक्त किया। राष्टगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न  होने पर अध्यक्ष महोदय द्वारा सभा समाप्ति की घोषणा की गई।

अरबन सेवा व वरिष्ठजन सम्मान-

आमसभा में बैंक अध्यक्ष डॉ. सेठिया सहित निदेशक मंडल सदस्यों व प्रबन्ध निदेशक वन्दना वजीरानी ने बैंक के पूर्व निदेशक जानकी लाल भंडारी को सहकारिता क्षेत्र में योगदान के लिए एवं निर्वतमान चेयरपर्सन एडवोकेट विमला सेठिया को न्यायिक एवं सहकारिता के क्षेत्र में योगदान के मद्देनजर ‘‘अरबन सेवा सम्मान’’ से सम्मानित किया गया, वहीं वरिष्ठजन पूर्व निदेशक बुधरमल भोजवानी, मदनलाल नामधर, गणेश लाल छाजेड़, आनन्दीलाल नागौरी, धैर्य कुमार ठक्कर, शंकरलाल काकानी, घीसूलाल जैन, सतपाल सिंह, भंवरलाल मालू, सुगन चन्द मुनेत, सागरमल जैन, चान्दमल बोलीया, बंशीलाल काठेड़, चन्द्रनारायण शर्मा, गोविन्दलाल काबरा, बलवन्त सिसोदिया, रोशनलाल भडक्तिया, अमरकंठ उपाध्याय, माणक चन्द, रतनलाल, इन्द्रसिंह पामेचा, ऋषभ सुराणा सहित बैंक की गतिविधियों में श्रेष्ठ योगदान के मद्देनजर अभिनंदन किया।A

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE