BREAKING NEWS
KHABAR : भव्य शोभायात्रा के साथ हुई कुचबंदिया.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : परमार्थ देव के आयोजन की तैयारी के लिए मई.. <<     KHABAR : मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : नीमच वालों कब जागोगे, समाजसेवी किशोर.. <<     KHABAR : सेवा के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : जिले में भयानक सड़क हादसा, जब बाइक पर बैठकर.. <<     KHABAR : मनासा के श्री नृसिंह मंदिर पर धूमधाम से.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मंदसौर जिले के 12 अस्पतालों में वृद्धजन.. <<     REPORT : साप्ताहिक अंतर विभागीय एवं मतगणना.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : नीमच के जिला चिकित्सालय ट्रॉमा सेंटर में.. <<     KHABAR : कुकड़ेश्वर के श्री सहस्त्र मुखेश्वर.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     BIG NEWS : देश के गृह मंत्री अमित शाह की चेतावनी के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
May 20, 2023, 4:57 pm
KHABAR : गोपाल भाई की स्मृतियां आज भी जीवंत, खण्डेलवाल स्मृति में 165 लोंगो की मुफ्त हुई बीएमडी जांच, पढ़े खबर 

Share On:-

नीमच। वरिष्ठ पत्रकार एवं मीसाबंदी गोपाल खण्डेलवाल की 11 वें पुण्य स्मरण पर रेडक्रॉस फिजियोथेरेपी सेंटर पर 165 महिला एवं पुरुषों की निःशुल्क अस्थि घनत्व की जांच (बीएमडी) से हुई। जिसमें 70 फीसदी सामान्य मरीज निकले 30 प्रतिशत लोग ऑस्टियोपोरोसिस से ग्रसित मिले।
शिविर का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा स्व गोपाल खण्डेलवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान शिविरार्थियों की लम्बी कतार देखी गई।
एक दिवसीय निरूशुल्क जांच में मरीजों को परामर्श देते हुवे डॉ. दीपक सिंहल ने कहा कि इस तरह के कैंप लगाने का मकसद लोगों को उनके बोन मिनरल डेंसिटी के बारे में जानकारी देना और उनकी जानकारी के बिना हड्डी में होने वाली बीमारियों के प्रति सावधानी बरतना है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे साहित्यकार प्रमोद रामावत ने कहा कि  महापुरुषों की कोई कमी नहीं है पर  समय की ताशीर होती है कि वो बीते कल पर मिट्टी डाल देता है। इसमें उपलब्धि यह है कि पीछे कोई संभावना शेष हो की वो उस मिट्टी को झाड़ती पोंछती रहे तो स्मृतियां बिल्कुल जीवंत रहती है। वरुण व विवेक मिलकर जो बड़ा काम कर रहे है वो यह हे कि इस पूरे शहर को अंचल को इनकी कोशिश से कोई भी गोपाल भाई को भूल नहीं पा रहा है। यह बहुत बड़ी बात है।
भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने कहा  कि स्व गोपाल जी खण्डेलवाल ऐसे संस्कार परिवार व समाज के साथ वैचारिक लोंगो को देकर गए है कि उनसे जुड़ा हर व्यक्ति सेवा कार्य मे लगा है। उनका व्यक्तित्व ही ऐसा था, उन्होंने समाजसेवा का प्रण लिया था और अंत समय तक वे लोकतंत्र व सामाजिक कार्याे को करते रहे। आज उनका परिवार भी उनके संस्कारों के चलते सालभर सेवा प्रकल्प में लगा रहता है।
भाजपा नेता सन्तोष चौपड़ा ने कहा कि गोपाल जी खण्डेलवाल राष्ट्रभक्त थे। लोकतंत्र की रक्षा के लिए उन्नीस माह मीसा में अनिरुद्ध रहे। उनके दोनों पुत्र उनके पथ चिन्हों पर चल सेवा व पुण्य के कार्य कर रहे है।
वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र सेठी ने कहा कि गोपाल जी खंडेलवाल के नाम से सामाजिक व मानवता के प्रति जो काम वरुण व विवेक कर रहे हैं वह सराहनीय है। यह काम आगे निरंतर चलता रहे। हम भी इतमें सहभागी बनेंगे।
जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने कहा कि दादा गोपाल खण्डेलवाल का आमजन व गरीबों के प्रति जो सेवा भाव व मंशा थी वहीं मंशा उनके दोनों पुत्रों में नजर आती है। 11 सालों में पिता के नाम से 11 से अधिक स्वास्थ्य शिविर, पत्रकार सम्मान व पीड़ित मानव सेवा के काम इसका जीता जागता उदाहरण है।
जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष राहुल जैन ने कहा कि पत्रकार व मीसाबंदी खण्डेलवाल बहुत कम समय मे हमारा साथ छोड़कर चले गए। उनके जाने के बाद उनके दोनों पुत्रों ने सेवा प्रकल्प के माध्यम से उनकी जन्म जयंती व पुण्य तिथि पर प्रारंभ रख उनका नाम जीवित रख रखा है।
डॉ पंकज सोलंकी ने कहा कि खण्डेलवाल स्मृति में लगाये हड्डी घनत्व शिविर में निःशुल्क जांच, परामर्श व दवाई वितरण से निर्धन लोंगो को मदद मिलेगी।
जांच के दौरान कमजोर हड्डी की शिकायत वाले जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क केल्सियम की गोलियां भी निःशुल्क बांटी गई साथ ही फिजियोथेरेपिस्ट ने कसरत भी मुफ्त सिखाई।
कार्यक्रम का संचालन विवेक खण्डेलवाल व आभार वरुण खण्डेलवाल ने व्यक्त किया।
शिविर में दिनेश मनावत, संजय श्रीवास्तव, चन्दनसिंह परिहार, गिरिराज खण्डेलवाल आदि का सराहनीय योगदान रहा।
--
वॉइस ऑफ़ एमपी की मुहीम- बेज़ुबान पक्षियों के लिए दान करें सकोरे या फिर अपने मकान की छत पर रखे सकोरे, भीषण गर्मी में सुने इनकी फ़रियाद।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE