BREAKING NEWS
BIG NEWS : नीमच मंडी में बवाल, जब आरोपी हम्माल ने.. <<     KHABAR : विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : मंदसौर जिले की गरोठ पुलिस को मिली सफलता,.. <<     KHABAR : महिला और बाल विकास मंत्रालय ने वर्ष 2012 में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने के.. <<     BIG REPORT : संभागायुक्त दीपक सिंह ने ली स्कूली.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : हरियाली अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं.. <<     KHABAR : संभाग में खनिज संसाधन विभाग ने गत वित्तीय.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : कलेक्टर बाफना ने जनपद पंचायत शाजापुर.. <<     BIG NEWS : कागज की रद्दी की आड़ में डोडाचूरा तस्करी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV: एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मंदसौर के.. <<     KHABAR : नीमच में निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : विद्युत विभाग कल करेगा इस फीडर पर.. <<     BIG BREAKING : नीमच की कृषि उपज मंडी और लहसुन की.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
May 22, 2023, 4:19 pm
KHABAR : धनेरिया कला में सजा बाबा खाटू श्याम का भव्य अलौकिक दरबार, मशहूर भजन गायिका चंचल मालवीय भीलवाड़ा ने देर रात्रि तक दी भजनों की प्रस्तुति, पढ़े रतन पंडित की खबर 

Share On:-

नीमच। खाटू श्याम मित्र मंडल धनेरिया कला के श्याम प्रेमी विनोद अजमेरा परिवार द्वारा स्वर्गीय निर्मल राठौर पूर्व सरपंच व स्वर्गीय पिंटू अजमेरा की स्मृति में श्री शंकर मार्ट के सामने धनेरिया कला में हारे के सहारे बाबा लखदातार खाटू श्याम भजन संध्या का बीती रात्रि को भव्य कीर्तन रखा गया। जिसमें खाटू श्याम बाबा का अलौकिक दिव्य मनमोहक दरबार सजाया गया। भजन संध्या के दौरान ख्याति प्राप्त मशहूर भजन गायिका चंचल मालवीय, भजन गायक कमलेश सेन नीमच और भजन गायक हर्षवर्धन शर्मा मंदसौर ने देर रात्रि तक सुमधुर भजन सुनाकर बाबा को रिझाया। 

कीर्तन का आगाज गणपति वंदना से हुआ जिसमें भीलवाड़ा से पधारे भजन गायिका चंचल मालवीय के द्वारा गणपति वंदना के द्वारा हुआ का उसके बाद...श्याम धनी आने मे जो देर लगाओगे....... दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से..... कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है...... गोरे का ना काले का घनश्याम मुरली वाले का मे लाडला खाटू वाले का, जैसे एक से बढ़कर एक कई मनमोहक भजनों की शानदार प्रस्तुतिया दी। 

मशहूर भजन गायिका चंचल मालवीय भीलवाड़ा के द्वारा भाव भरे भजनों की प्रस्तुति दी गई। उसके बाद भजन गायक हर्षवर्धन शर्मा मंदसौर ने बालाजी महाराज का भजन मेरे भारत का बच्चा-बच्चा जय श्रीराम बोलेगा... बाबा से दिल क्यों लगाया है, यह मैं जानू या वो जाने... जब बिन बोले मिलता तो मांग कर क्या बोले... वरे की महफ़िल को सांवरा सजाता है किस्मत वालों के घर सांवरा आता है... ऐसे एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई एवं भजन गायक कमलेश सेन नीमच के द्वारा भजन सांवरे से मिलने का सत्संग ही बहाना है... सांवरिया सेठ दे दे मंडफिया का मालिक दे दे... काली कमली वाला मेरा यार है मेरे मन का मोहन तू दिलदार है... कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है... झुक गए बड़े बड़े सरदार तेरी मोर छड़ी के आगे.... ऐसे कई एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। देर रात्रि तक चली भजन संध्या मे शानदार सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियों के बीच महिला पुरुष भक्तों ने बाबा के दरबार में नाच कर हाजिरी लगाई। साथ ही गरबा गीतों की शानदार प्रस्तुति पर श्रद्धालु महिला पुरुष भक्तो ने गरबा रास भी किया।

इस अवसर पर भक्तों के दर्शनार्थ बाबा खाटू श्याम का भव्य अलौकिक दरबार धनेरिया कला अखंड ज्योत के साथ सजाया गया। साउंड सेवा में वैष्णव साउंड पिपलिया मंडी से पधारे भजन संध्या का लाइव प्रसारण पाटीदार स्टूडियो दारू एवं एमके इवेंट म्यूजिकल ग्रुप नीमच की भी कीर्तन मैं बहुत तारीफ हुई कीर्तन में इत्र वर्षा पुष्प वर्षा भी की गई जिसमें देर रात्रि तक सैकड़ों श्रद्धालु महिला पुरुष श्याम प्रेमियों द्वारा बाबा की अखंड ज्योत के दर्शन किए ज्योत में आहुति देकर बाबा का रक्षा सूत् बंधवाया एवं आशीर्वाद लिय खाटू श्याम मित्र मंडल अजमेरा परिवार  द्वारा सुमधुर भजनो की प्रस्तुतियो के बीच लगातार गुलाब की पंखुड़ियों की पुष्प वर्षा एवं खुशबूदार इत्र की वर्षा सभी श्याम प्रेमियों के प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे। अंत में महाआरती के साथ महा प्रसादी का भी भव्य आयोजन किया गया।इस अवसर पर भजन गायक... के द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति पर खाटू श्याम मित्र मंडल धनेरिया कला के अजमेरा परिवार के सभी सदस्यों के द्वारा पधारे हुए भजन गायक एवं गायिका श्याम प्रेमी एवं कलाकारों का माला एवं श्याम बाबा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार कर अभिनंदन किया। 
नीमच शहर के अलावा आसपास के गांव से भी श्याम प्रेमी बाबा श्याम के कीर्तन का श्रवण करने के लिए पधारे एवं ज्योत दर्शन किए समस्त कार्यक्रम का संचालन अर्जुन सूत्रकार धनेरिया कला  के द्वारा किया गया। साथ ही आभार विनोद अजमेरा परिवार धनेरिया कला के द्वारा किया गया।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE