नीमच। जिले का छोटा सा गांव झालरी, खेती और दूध की व्यवसाय के लिए मुख्य रूप से जाना जाता है। लेकिन समय के साथ-साथ अब यहां के बालक बालिका शिक्षा के क्षेत्र में भी अब नए मुकाम हासिल कर रहे हैं। जिले से दूरस्थ एवं सुविधा विहीन होने के बाद भी आज जब 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम आया तो गांव में हर और खुशियां छा गई।
झालरी की बेटी नेहा पिता राजकुमार गुर्जर ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 86.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में सफलता अर्जित की। बेटी की इस उपलब्धि पर अब गुर्जर समाज के अलावा कई समाजों ने तथा इष्ट मित्रों ने उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।