नीमच। आमतौर पर भाई अपनी बहन के यहां शादी ब्याह में मामेरा भरने कि भारतीय रस्म को अदा करता आया है। लेकिन 4 जून से 8 जून तक नानी बाई का मायरा की कथा का आयोजन विप्रोन में शनि देव मंदिर के कलश स्थापना के अवसर पर किया जा रहा था जिसमें मामेरा भरने हेतु रेवली देवली के चारभुजा नाथ जी (माध्यम भक्तजन) को आमंत्रण मिला जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए महिषासुर मर्दिनी सेवा समिति के माध्यम से मायरे की तैयारी की गई।
पहले बत्तीसी झेलने की प्रथा के बाद लगातार माहिरी की तैयारी की गई। फिर कथा के अंतिम दिवस मायरा भरने के लिए रेवली देवली के चारभुजा के यहां वागा की तैयारी गाजे-बाजे के साथ की गई। फिर मायरा चारभुजा नाथ के नेतृत्व में बड़े मोहल्ले के चारभुजा नाथ के यहां वागा अर्पण करने के बाद गांव की गलियों में से होते हुए बड़ी सती माता होते हुए मामा देव कि यहां पूजा अर्चना करते हुए छोटी सती माता फिर महिषासुर मर्दिनी माता पर पूजा अर्चना करते हुए कई बैल गाड़ियों, रोलर मोटरसाइकिल, कार के द्वारा हजारों की तादाद में महिलाओं के साथ के साथ पिपलोन ग्राम में प्रवेश किया जहां पर मीसाबंदी शिवनारायण नागदा के परिवारजनों द्वारा मामेरा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा साथ ही स्वल्पाहार भी किया गया। मामेरा जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया कई जगहों पर पुष्प वर्षा कर नाचते गाते हुए मामेरा आगे बढ़ रहा था बीच-बीच में ठंडाई एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था हेमराज धनगर, श्याम माली के द्वारा की गई साथ ही सभी मंदिरों पर मामेरा की ओर से वागा पहना कर पूजा अर्चना की गई उसके बाद शनि मंदिर पर नाचते गाते हुए नानी बाई के मायरे के स्थान पर सभी श्रद्धालु भक्तजन पहुंचे जहां शनि मंदिर सेवा समिति ने बड़ी ही आत्मीयता के साथ उन्हें पुनः स्वल्पाहार करा कर के भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात नानी बाई की कथा के साथ-साथ कथा वक्ता पूज्य दीदी पूजा मेनारिया ने अपने सभी भाइयों को तिलक लगाकर मामेरा का स्वागत किया तथा फिर सभी महिषासुर मर्दिनी मायिरा समिति ने पूजा मीणा दिया जी को चुनरी ओड़ा कर मायिरा भरने की रस्म अदा की।
माईरे में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, उमराव सिंह गुर्जर, तरुण बाहेती, सत्यनारायण गोयल, रोशन वर्मा सहित कई राजनीतिक हस्तियां भी पहुंची तथा इस शुभ कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करें।
इस अवसर पर विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि रेवली देवली ग्राम हमेशा ही धार्मिक कार्यों में अग्रणी है और निश्चित ही अच्छे कार्यों के लिए ईश्वर भी हमेशा हमारा साथ देता है। इस अवसर पर दो विपरीत विचारधाराओं के होने के बावजूद भी विधायक परिहार दिलीप सिंह परिहार तथा उमराव सिंह गुर्जर ने हनुमान जी की गदा को एक साथ दोनों ने उठाकर भरे मंच से आत्मीयता पूर्ण बजरंगबली का जयकारा लगाया तथा एक संदेश दिया कि विचारधारा या अलग अलग हो सकती है लेकिन प्रेम हमेशा बरकरार रहना चाहिए। जिसका सभी ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सभी भाइयों का भी शनिदेव सेवा समिति ने साफा बंधवा कर स्वागत किया तथा दसानी एवं पिपलोन के बैलगाड़ी के साथियों तथा रोलर के सारथी का भी पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया।