BREAKING NEWS
KHABAR : श्री मनसापूर्ण अखाडा जावद के.. <<     BIG BREAKING : नीमच में कलेक्टर कार्यालय के सामने.. <<     VIDEO NEWS: करोड़ों लाड़ली बहनों को आज मिलेगा.. <<     KHABAR : कल होगी जिला पंचायत की सामान्य सभा की.. <<     KHABAR : कलेक्टर ने की विधानसभा निर्वाचन 2023 की.. <<     KHABAR : खेल मंत्री ने किया लाल कॉलेज के नवीन भवन.. <<     JOB : जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका,.. <<     KHABAR : गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती.. <<     KHABAR : गौरक्षा हिन्दू उत्सव समिति ने किया किया.. <<     BIG VIDEO : आरबीआई की एमपीसी बैठक आज से शुरू, रेपो.. <<     KHABAR : चंद्र ग्रहण के दिन क्षीर पान के संबंध में.. <<     MP WEATHER : एमपी में अक्टूबर में बारिश और.. <<     BIG NEWS : मौसम विभाग का अलर्ट, एमपी के कई जिलों में.. <<     KHABAR : जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध हैं जरूरत मंदों.. <<     BIG VIDEO : नीमच महावीर नगर रेलवे फाटक पर दर्दनाक.. <<     REPORT : मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत राज्यसभा.. <<     BIG NEWS : काली अँधेरी रात और नीमच शहर का महावीर नगर,.. <<     BIG VIDEO : सतना में तीन मंजिला इमारत गिरी, एक की मौत,.. <<     KHABAR : पाली के गुलाब की खुशबू फैल रही है बेंगलौर.. <<     KHABAR : राज्यमंत्री पटेल ने किया स्व सहायता समूह.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
June 9, 2023, 5:34 pm
BIG NEWS : ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग अब जाकर हुई पूरी, पालसोड़ा से बाघ वाले बालाजी मंदिर तक रास्ते का कार्य प्रगति पर, पढ़े खबर 

Share On:-

पालसोडा। स्थानीय ग्राम वासियों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने लगी है और यह सब हुआ है ग्राम पंचायत के सक्रिय सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण गुड्डू जाट उपसरपंच शांतिलाल पप्पू पाटीदार एवं सचिव महेश शर्मा ग्राम पंचायत के पंचों के प्रयास से वर्षों पुरानी समस्या का निराकरण निकालकर रास्ते को चौड़ा भरावकर दूरूस्थ किया जा रहा है इससे इस रास्ते पर आने वाले बालाजी के भक्तों एवं खेत पर आने वाले किसानों को काफी फायदा होगा ग्रामीणों ने भी इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत को भरपूर सहयोग किया इस रास्ते पर आने वाले किसान एवं बालाजी के भक्त काफी परेशान थे बारिश के समय में तो इस रास्ते पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया था और लंबे समय तक पूर्व की पंचायतों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया ग्रामीणों ने कई बार समाचार पत्रों एवं आवेदनों के माध्यम से अवगत कराया मगर किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेगी और आश्वासनों का पुलिंदा बांधते रहे, जिससे ग्रामीणों की आस भी खत्म हो चुकी थी। मगर वर्तमान ग्राम पंचायत ने संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही इस रास्ते को दुरुस्त करने का निर्णय लिया और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना सुदूर सड़क योजना के अंतर्गत एक सुंदर व चोड़ें रास्ते का कार्य प्रगति पर है। 

ग्रामीणों की एक मांग और है जो लंबे समय से चली आ रही है जिसके लिए कई नेता व जनप्रतिनिधि घोषणा एक करके चले गए मगर आज तक कुछ नहीं हुआ ग्रामीण भी आस लगाए बैठे हैं कि आखिरकार पूर्व की पंचायत एवं जन प्रतिनिधि तो इसे नहीं बना पाए मगर वर्तमान पंचायत इसे जरूर बना देगी। हम बात कर रहे हैं पालसोड़ा से भादवा माता रास्ते की जिस की दुर्दशा भी काफी दयनीय हो चुकी है जहां पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। माता के दर्शन करने वाले भक्तों को आसपास खेत खलिहान पर काम करने वाले किसानों को भी आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जो मांग भी काफी लंबे अरसे से चली आ रही है और वर्तमान पंचायत जिस एक्शन मोड में कार्य कर रही है उससे लग रहा है कि शीघ्र ही उस रास्ते का कायाकल्प हो जाएगा

बाघ वाले हनुमान जी मंदिर का रास्ता काफी खराब हो चुका था जहां पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था कई बार मांग करने पर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया मगर वर्तमान पंचायत में इस ओर ध्यान देकर सुंदर व चौड़े रास्ते का निर्माण कार्य चालू किया है अब बारिश में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 
मोहन लाल भगत धनगर, ग्रामीण पलसोड़ा। 

भादवा माता से पालसोड़ा रास्ते की हालत काफी खराब हो चुकी है और बारिश में तो पैदल भी नहीं चल सकते हैं उस रास्ते पर पूर्व में भी कई बार पंचायत व जनप्रतिनिधियों को इस बारे में अवगत कराया मगर कुछ भी नहीं हुआ मगर अब वर्तमान पंचायत से उम्मीद है कि वो इस और शीघ्र ही ध्यान देकर रास्ते को सही करवाएगी। 
अनीता सेन, ग्रामीण, पलसोड़ा। 

गांव की प्रत्येक समस्या को हल किया जा रहा है चाहे वो बालाजी मंदिर रास्ता हो या भादवा माता रास्ता उसे प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा रास्ता बनाया जाएगा बालाजी मंदिर के रास्ते का कार्य प्रगति पर है एक सुंदर व चौड़े रास्ते का निर्माण किया जा रहा है। 
रामनारायण जाट, सरपंच प्रतिनिधि ग्राप पालसोड़ा। 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE