BREAKING NEWS
KHABAR : नीमच-मंदसौर संसदीय सीट के भाजपा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : राजस्थान की निम्बाहेड़ा थाना पुलिस और.. <<     NEWS : निम्बाहेड़ा कस्बे की आदर्श कॉलोनी और पंजाब.. <<     KHABAR : रतलाम की घटना के बाद भी पुलिस ने नगर में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV : चना कांटा में आई गिरावट, मूंग दाल में भी.. <<     BIG NEWS : नीमच में विद्युत वितरण कंपनी कल फिर.. <<     BIG UPDATE: नीमच जिले के अपराध और एसपी अंकित जायसवाल,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज ने मनाई पीपा जी.. <<     KHABAR : भादवामाता में बालाजी मंदिर पर हुई कलश.. <<     KHABAR : महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत हुई.. <<     NEWS : शहर में हुई बाईक चोरियों का खुलासा,.. <<     VIDEO NEWS: मुरैना में हादसा, अनियंत्रित ट्रक की.. <<     NEWS : बेगूं एसडीएम के आदेश पर रावत भाटा पुलिस ने.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : शासकीय माध्यमिक विद्यालय भदवा में कक्षा.. <<     VIDEO NEWS: नीमच जिले में खाना बनाते समय हुआ बड़ा.. <<     KHABAR : शिवानी गुर्जर ने बनाई कक्षा पांचवी में.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
June 10, 2023, 4:30 pm
KHABAR : जिले का रतनगढ़ घाट और नई नवेली सड़क, जब खोला मार्ग आमजनो के लिए तो शुरू हुआ हेवी व्हीकल का आना-जाना, अब दिखाई दे रही ये बड़ी दिक्कत, पढ़े खबर

Share On:-

नीमच | जिले के रतनगढ़ सिंगोली घाट सेक्शन जिसकी लंबाई 3.40 किलोमीटर है और जो कि 24 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है जिसका निर्माण पूरा होने में भले ही देर लगी लेकिन इसके पूरा होते ही हेवी लोड वाहनों की आवाजाही शुरू होते देर नहीं लगी। वहीं रतनगढ़ से सिंगोली को जोड़ने वाले घाट सेक्शन की बरसों खस्ताहाल रहने के कारण राहगीर, वाहन चालक और इस इलाके के ग्रामीण परेशान थे। बड़ी मुश्किल से इस 4-5 किलोमीटर के टुकड़े की हालत सुधार का क्रम आया। लंबे इंतजार के बाद अब जाकर घाट सेक्शन टू लेन बनकर तैयार है। पूरा डबल सीसी रोड बनाया गया है। लोग सोच रहे थे घाट में अब बार बार जाम से मुक्ति मिलेगी, आराम से वाहनों की आवाजाही हो सकेगी। मार्ग निर्माण के चलते वाहन रतनगढ़ से गांवों में होते हुए सिंगोली आवाजाही कर रहे थे। मार्ग पूरा होते ही चारपहिया छोटे वाहनों के लिए इसे खोल दिया। दो दिन पहले यात्री बसों के लिए भी इसे इस कारण खोल दिया गया कि बसें ज्यादा भारी नहीं होती। लेकिन इस मार्ग के खुलते ही हेवी व्हीकल्स यानी लाल पत्थर, बोल्डर और पट्टियों से भरे ट्रकों की धडलल्ले से आवाजाही भी शुरू हो गई। राजस्थान की ओर से लाल फर्शी और बोल्डर से भरे ट्रक बड़ी संख्या में इस मार्ग पर घाट से उतर रहे हैं। इन भारी वाहनों के कारण न केवल दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है बल्कि नई नवेली सड़क भी जल्दी खराब होने का अंदेशा है। लोगों का कहना है कि अभी नई सड़क की नमी भी नहीं सूखी है और सड़क की दुर्दशा की शुरुआत भी हो गई है। साथ ही नगर परिषद रतनगढ़ अध्यक्ष प्रतिनिधि कचरू लाल गुर्जर ने कहा कि मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से अनुरोध करके हमने हल्के लाइट वाहन और पब्लिक बसे इस सड़क पर चलाने का अनुरोध किया था किंतु अत्यधिक भारी वाहन और डंपर चलने से यह रोड जल्द ही टूट सकता है, इसलिए भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगना चाहिए। और नीमच जिला परिवहन अधिकारी रितु अग्रवाल ने बताया कि रतनगढ़ सिंगोली मार्ग पर चल रही ओवरलोड ट्रकों और डंपर की जानकारी मुझे आप के माध्यम से मिली है इस बाबत आरटीओ फ्लाइंग को सूचित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ओवरलोड की गाड़ियों के लिए तहसीलदार और खनिज विभाग के अधिकारी भी कार्यवाही कर सकते हैं। वहीं ओवर लोडिंग के मामले में फ्लाइंग को बता कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं रतनगढ़ तहसीलदार मोनिका तिवारी ने कहा कि निर्माणाधीन मार्ग शासन को अभी हैंड ओवर नहीं किया गया है जनता की सुविधा के लिए महीना भर पहले 2 पहिया व चार पहिया वाहन इस घाट वाले रोड पर चलने की इजाजत दी गई और अभी 2 दिन पूर्व ही केवल पब्लिक बसें को चालू किया गया है। वर्तमान में मार्ग की ऐसी स्थिति नहीं है कि जिससे भारी भरकम वाहन निकाले जा सके, इस बाबत परिवहन विभाग को भी सूचित किया जा रहा है जिससे कि निर्माणाधीन सड़क खराब ना हो। यह साला शासन को 28 जून के बाद हैंड ओवर की जाएगी।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE