देवास। जिले के ग्राम नेवरी गांव ससुराल पक्ष द्वारा बहू को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादिया रीना बाई पांचाल के पति शुभम पांचाल की मृत्यु 13 दिन पहले हार्टअटैक से हो गई थी । कल दिनांक को उसके पति की तेरहवीं का कार्यक्रम था और इसी दिन उसके ससुर अंबाराम पांचाल,व ननंद अलका, किरण, बबीता, ने मिलकर सुबह से ही पीड़िता के साथ मारपीट करके धक्के मार कर घर से निकाल दिया और उससे बोले की तेरा पति मर गया है तो तेरा भी हमारे घर में कोई काम नहीं। पीड़िता ने पुलिस चौकी नेवरी आकर घटना की जानकारी चौकी प्रभारी को दी। पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 0/77/2023 चारा 323, 294, 506, 34 पंजीबद्ध कर असल अपराध पंजीबद्ध किया व पुलिस ने उसके ससुर व तीनों ननंद के खिलाफ मामला दर्ज कर तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पीड़िता को उसके घर में वापस भेज कर न्याय दिलाने का काम किया।