BREAKING NEWS
BIG NEWS : लोकतंत्र का महापर्व, शाम 06 बजे तक आठों.. <<     NEWS : अधिकारी ग्रीष्मकाल में पेयजल की नियमित.. <<     NEWS : 11 टन से अधिक अवैध खेर की लकड़ी जब्त, आईशर ट्रक.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : नगर में प्रशासनिक अमले व निर्वाचन में लगे.. <<     NEWS : नाकाबंदी के दौरान कार में परिवहन किया जा.. <<     NEWS : डॉ सेठिया की सीट बेल्ट बांधने की मुहिम ने.. <<     KHABAR : भारत निर्वाचन आयोग प्रेक्षक सिद्दीकी ने.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच के पटवा स्कूल के छात्रों ने मारी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : गांव दूदरसी में 81 प्रतिशत हुआ मतदान,.. <<     BIG NEWS: गरोठ विधानसभा के बरडिया अमरा गांव पहुंची.. <<     BIG NEWS : एमपी की 8 लोकसभा सीटों में मंदसौर का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन व पुलिस.. <<     KHABAR : शहर के सबसे अधिक सदस्यों वाले सरावगी व.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन के तहत कुकड़ेश्वर में.. <<     BIG NEWS : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन कार्य.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
July 13, 2023, 3:18 pm
BIG NEWS : मंदसौर जिले का तरनोद रोड और सीबीएन, जब पुख्ता जानकारी पर अग्रवाल फार्म हाउस के पास की नाकाबंदी तो ट्रक चालक ने उठाया ये खौफनाक कदम, जब पीछा कर पकड़ा वाहन तो हुआ ये चौंका देने खुलासा, जानिए इतनी बड़ी मात्रा में क्या ले जा रहा था आरोपी, पढ़े खबर       

Share On:-

नीमच। एंटी-ड्रग ऑपरेशन के क्रम में, विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन), गरोठ के अधिकारियों ने दिनांक 13 जुलाई 2023 को अग्रवाल फार्म हाउस के पास तरनोद रोड, तहसील- सुवासरा, जिला- मंदसौर  एक टाटा 1109 ट्रक को रोका जिसमे से डोडा चूरा के 159 प्लास्टिक बैग बरामद किये गये, जिनका वजन 3152.400 किलोग्राम है। 
सीबीएन से प्राप्त जानकारी के अनुसार विशिष्ट खुफिया सूचना प्राप्त होने के बाद कि एक टाटा 1109 ट्रक, जिसका पंजीकरण नंबर मध्य प्रदेश का है। सुवासरा क्षेत्र से भारी मात्रा में डोडा चूरा राजस्थान ले जा रहे थे। सीबीएन गरोठ के अधिकारियों की टीम गठित कर 12 जुलाई 2023 को रवाना किया गया। संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई और सीबीएन अधिकारियों द्वारा वाहन की सफल पहचान के बाद ट्रक को रुकने का संकेत दिया गया। लेकिन ड्राइवर नहीं रुका और ट्रक की स्पीड बढ़ाकर भागने की कोशिश की। इसके बाद ट्रक को रोकने के लिए सीबीएन अधिकारी ने वाहन पर गोली चला दी। लेकिन चालक ने ट्रक रोकने के बजाय चलती ट्रक से छलांग लगा दी और इसी क्रम में ट्रक ने विभागीय वाहन को टक्कर मार दी, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया और पास के खेत में पलट गया। सीबीएन टीम के अधिकारियों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए ट्रक चालक को सफलतापूर्वक पकड़ लिया। लगातार पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि ट्रक में अवैध डोडा चूरा भरा हुआ था। इसके बाद जेसीबी और क्रेन की मदद से ट्रक को खेत से बाहर निकाला गया। पुलिस की भी मदद ली गयी। 
चूंकि सुरक्षा कारणों और भारी बारिश के कारण मौके पर ट्रक की तलाशी लेना संभव नहीं था, इसलिए उसे सीबीएन कार्यालय लाया गया। ट्रक की गहनता से तलाशी ली गई और डोडाचूरा के कुल 159 प्लास्टिक बैग जिनका वजन 3152.400 किलोग्राम था, बरामद किया गया। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, ट्रक सहित बरामद डोडाचूरा को जब्त कर लिया गया है और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच जारी है।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE