नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से दशहरा मैदान, नीमच पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा में 10 अगस्त, गुरूवार को दूसरा क्वार्टर फायनल मैच खेले गया। जिसमें एनएफसी ने सिटी स्पोटर््स को 3-0 से पराजित कर स्पर्धा के सेमीफायनल प्रवेश किया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि मैच में अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी रोशन वर्मा, रवि गोयल, सुमित अहीर, अमन दीवान, रमेश लखेरा, विनोद चौहान, संतोष सैनी, राजू अहीर, पुष्करसिंह चौहान, गजेन्द्र कर्णिक, मनीष शर्मा, योगेश बामनिया, कृष्णा मेहरा, विकास जोशी, ओम बंसल, दीपक पुरोहित, उमंग सुराह, विष्णु राठौर ने उपस्थित होकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। अतिथि का स्वागत पार्षद रामचन्द्र धनगर व डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा आदि ने किया। मैच में निर्णायक के रूप में सईदुद्दीन अंसारी, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद नासीर व अब्दुल हमीद ने सेवाएं प्रदान की। मैच के दौरान अनेक वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी, नपा पार्षद, गणमान्य नागरिक व फुटबाल प्रेमी जनता ने उपस्थित होकर स्पर्धा को ऊंचाइयाँ, प्रदान की। संचालन दिनेश बैंस ने किया।