BREAKING NEWS
KHABAR : लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत प्रदेश में आगामी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : नीमच-मंदसौर संसदीय सीट के कांग्रेस.. <<     VIDEO NEWS: मुरैना में मायावती, बीजेपी-कांग्रेस पर.. <<     REPORT : व्यय प्रेक्षक एसएस दास ने किया मनासा में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : चित्तौड़गढ़ जिले की साडास थाना पुलिस और दो.. <<     VIDEO NEWS: बुरहानपुर में डायरिया का प्रकोप,.. <<     BIG REPORT : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रामपुरा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : इंदौर में विभिन्न ब्राह्मण संगठनों की.. <<     KHABAR : नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में.. <<     VIDEO NEWS: खातेगांव में गरीबो के हक के राशन का हो.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा चुनाव 2024- स्वीप गतिविधियों के तहत.. <<     KHABAR : गायत्री शक्तिपीठ भोपाल में हैप्पीनेस.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : मालवा में मतदान से पहले प्रत्याशियों ने.. <<     KHABAR : जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
October 5, 2023, 11:32 am
BIG NEWS : जोर जुल्म की टक्कर में लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष हमारा नारा है देखना है जोर कितना बाजुएं कातिल में है- नवीन कुमार अग्रवाल, पढ़े खबर 

Share On:-

नीमच-मंदसौर। आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि वर्तमान में देश में अघोषित इमरजेंसी चल रही है जिसमें मात्र विपक्ष के कद्दावर नेताओं को लक्ष्य बनाकर ईडी सीबीआई के द्वारा झूठ केश में फंसा कर प्रताड़ित किया जा रहा है ताकि जनता के लिए कोई भी नेता बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सम्मान, एवं तानाशाही के खिलाफ आवाज ना उठा सके और इन सब मुद्दों को दबाने के लिए धर्म की आड़ में हिंदू खतरे में है हिंदू खतरे में है दिन भर 24 घंटे चिल्ला चिल्ला कर देश की जनता के बीच में नफरत की भावना पैदा कर बेसिक मुद्दों से ध्यान हटाया जा रहा है और जनता को उसमें उलझा कर आने वाले समय के लिए उनकी जिंदगी को कठिनाइयों से भरने  का प्रयास किया जा रहा है। यह देश की विडंबना है कि भाजपा में जितने भी बाहरी भ्रष्टाचारी नेता भाजपा में शामिल होते हैं वह भाजपा में जाते ही पवित्र हो जाते हैं उनकी जांच बंद हो जाती है। अभी हाल ही का एक उदाहरण है कि देश के प्रधान सेवक ने अजित पवार पर 70 हजार करोड़ के आरोप लगाए अगले दिन अपनी सरकार में जगह दी मंत्री बना दिया सीबीआई ईडी नहीं गई।
अग्रवाल ने आगे बताया कि संजय सिंह की गिरफ्तारी राजनीत से प्रेरित है। क्योंकि संजय सिंह ने हमेशा देश की जनता के लिए सड़क से लेकर संसद तक बिना डरे बिना झुके प्रखरता के साथ जनता के हित में आवाज बुलंद की है और तानाशाही का प्रखर विरोध किया है। इससे ही प्रमाणित होता है कि जो आपके हक के लिए लडेगा सरकार उसे जेल में डाल देगी। ये तो पहले अंग्रेज भी करते थे। आज क्या हाल है देश का महगांई पर बात नहीं होगी, रोजगार पर बात नहीं होगी, बच्चो की अच्छी शिक्षा पर बात नहीं होगी, अच्छे सरकारी अस्पतालों पर बात नहीं होगी, पुरानी सरकारी पेंशन पर बात नहीं होगी, किसानों की फसल की लागत तक नहीं निकल पा रही है उस पर  बात नहीं हो रही है बस और बस विपक्ष को टारगेट करके कार्यवाही जारी है। अगर भाजपा में हिम्मत है तो इंडी सीबीआई से बीजेपी शासित प्रदेशों में कार्यवाही करवायें और इसके लिए सबसे उपयुक्त मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार हैं जहां व्यापम घोटाला, डंपर घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला, पुलिस घोटाला, परिवहन विभाग का घोटाला, राजस्व घोटाला, आयुष्मान कार्ड घोटाला, जैसे हजारों अनगिनत घोटाले मध्य प्रदेश में भाजपा के 20 सालों में हुए हैं लेकिन अभी तक कोई सार्थक कार्यवाही ईडी और सीबीआई द्वारा नहीं की गई है। सिर्फ एक ही लक्ष्य है बस और बस विपक्ष को खतम करने का काम किया जा रहा है। आप हमारी तरफ आ जाओ नहीं तो तुम्हे जेल में डाल दिया जाएगा।
अग्रवाल ने कहा कि जब हमारे पूर्वज देश में अंग्रेजो से नहीं डरे तो हम इनके ज़ुल्मो से क्या डरेंगे, जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है, देखते है दम कितना बाजुएं कातिल में है। मैं देश की जनता से अपील करना चाहता हूं कि अब वक्त आ गया है जब आप अपने विवेक को जगाएं और देश भक्ति दिखाते हुए पार्टीयों की गुलामी छोड़कर देश हित में सोचते हुए तानाशाही का विरोध करते हुए इस अघोषित इमरजेंसी का प्रखर होकर विरोध करें अन्यथा आने वाला समय बहुत ही भयावह होगा जो सबके लिए तकलीफ दायक होगा चाहे वह सत्ता पक्ष की विचारधारा से ही क्यों ना हो समय है वक्त हैं अपने अधिकारों की रक्षा के लिए लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपने आप को जगाकर इस बार अपने विवेक से सोचे समझे और देश के लिए जीये नहीं तो आने वाला कल आपके हाथों में नहीं होगा।

 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE