BREAKING NEWS
VIDEO NEWS: खरगोन जिले में धूमधाम से मनाई सेन जयंती,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : जिले में आबकारी और पुलिस की संयुक्‍त.. <<     KHABAR : बागली विधानसभा में बूथ अवेयरनेस ग्रुप को.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024- स्ट्रांग रूम के.. <<     KHABAR : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जिले के समस्त विधानसभा निर्वाचक नामावली.. <<     KHABAR : भोपाल से आए निर्वाचन पदाधिकारी शुक्ल ने.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : शहर का तेजाजी नगर और 22 साल की युवती, जब दो.. <<     KHABAR : लोकसभा चुनाव 2024- स्वीप गतिविधियों के तहत.. <<     VIDEO NEWS: खरगोन में प्रशासन एवं सहकारी बैंक के.. <<     VIDEO NEWS: सनावद नगर में प्रेस क्लब की पहल, मतदाता.. <<     VIDEO NEWS: सनावद में भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर.. <<     VIDEO NEWS: उज्जैन के खाचरोद में सेन जयंती पर निकला.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत पीले चावल देकर.. <<     KHABAR : नीमच विधानसभा के गांव दारू में भाजपा की.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
October 24, 2023, 8:03 pm
EXCLUSIVE NEWS : मालवा की नीमच विधानसभा सीट और भाजपा का ये उम्मीदवार, जब संसदीय क्षेत्र में नहीं मिला इस बड़े समाज को प्रतिनिधित्व तो उठे विरोध के स्वर, अब एक उंगली से होगा बड़ा खेला, दी चेतावनी, पढ़े कमलेश मांगरिया की खबर

Share On:-

नीमच। विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजते ही दोनों ही दलों ने राजनीतिक बिसात पर अपने मोहरे बिछा दिए हैं। संसदीय क्षेत्र की आठों सीटों पर दोनों ही दलों ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी हैं। नीमच विधानसभा से कांग्रेस से दिग्गज नेता उमराव सिंह गुर्जर मैदान में हैं। वहीं भाजपा से वर्तमान विधायक दिलीप सिंह परिहार पर शीर्ष नेतृत्व ने दांव खेला हैं। 

गौरतलब हैं कि भाजपा से नीमच विधानसभा के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार भी दावेदारी कर रहे थे। पाटीदार कई वर्षाे से नीमच से चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहे थे। वहीं पाटीदार का टिकिट भी लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन एनवक्त पर बड़ा फेरबदल हुआ और बापू को फिर से टिकिट मिल गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पवन पाटीदार के टिकिट कटने से उनके समर्थकों में खासी नाराजगी हैं। साथ ही पाटीदार समाज भी यह तय मान रहा था कि नीमच से समाज के पवन पाटीदार को उम्मीदवार बनाया जाएगा। लेकिन टिकिट नहीं मिलने से पाटीदार समाज में भी भाजपा से नाराजगी देखी जा रही हैं। नीमच विधानसभा में पाटीदार समाज के लगभग 15 हजार मतदाता हैं जो की निर्णायक की भूमिका में हैं। 

ऐसे में सुनने में भी आ रहा हैं कि पाटीदार समाज अपने स्तर पर अब रणनीति भी बना रहा हैं, जिसके साथ भाजपा उम्मीदवार दिलीप बापू को पाटीदार बाहुल्य गाँवों में विरोध भी हो सकता हैं। पाटीदार समाज बड़ा किसानी वर्ग हैं और बड़े काश्तकार होने के कारण प्रभावशील भी हैं। ऐसे में पाटीदार समाज के विरोध का सीधा फायदा कांग्रेस उम्मीदवार उमराव सिंह गुर्जर को मिल सकता हैं।       

वहीं कई सर्वे में दिलीप बापू की स्थिति ठीक नहीं आई थी। जन आशीर्वाद यात्रा में भी कई गांवों में विधायक दिलीप बापू का ग्रामीणों ने बड़ा विरोध किया था। दिलीप बापू और पवन पाटीदार की गुटबाजी भी जगजाहिर हैं। विधानसभा का भाजपा का युवा वर्ग का बड़ा जत्था पाटीदार समर्थक हैं। ऐसे में बापू की राह आसान नहीं होने वाली हैं। वहीं कांग्रेस से किसान नेता उमराव सिंह गुर्जर की ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी पकड़ हैं। साथ ही सहज और सरल छवि का फायदा भी उमराव सिंह गुर्जर को मिलेगा।

वहीं इस मामले को लेकर पाटीदार समाज के पूर्व जिला महामंत्री प्रेम प्रकाश पाटीदार ने कहा कि इस पूरे संसदीय क्षैत्र में पाटीदार समाज सबसे बड़ा समाज है और पाटीदार समाज हमेशा बीजेपी का वोटर रहा है, लेकिन इस संसदीय क्षेत्र में टिकट नही देकर जो पाटीदार समाज के साथ बीजेपी ने किया हैं समाज जीवन भर याद रखेगा। इस चुनाव में अब बहुत कुछ दिखेंगा। बीजेपी के खिलाफ अब समाज जागरूक हो चुका है। सड़क पर या कोई विरोध प्रदर्शन करने की जरूरत नही है सब एक उंगली का काम है वो समाज बता देगा।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE