शाजापुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 04 अगस्त 2024 को शाजापुर जिले के भ्रमण पर रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 04 अगस्त को प्रातः 11: 25 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12: 00 बजे शाजापुर पहुचेंगे। वे यहां स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने के उपरांत दोपहर 1: 55 बजे प्रस्थान कर दोपहर 02.10 बजे शाजापुर जिले के ग्राम सेमलीचाचा पहुचेंगे। ग्राम सेमलीचाचा में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद वे यहां से अपराह्न 3.30 बजे रवाना होकर शाम 04.00 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
नवनिर्मित मातृत्व एवं शिशु चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे
जिला मुख्यालय पर बने जिला अस्पताल में बने मातृत्व एवं शिशु चिकित्सालय की बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे 1000 बेड वाले अस्पताल होने से अब जिले में शिशुओं को इलाज उपलब्ध होगा इसके पूर्व शिशुओं को कोई गंभीर बीमारी होने पर इंदौर या अन्य बड़े शहरों में रेफर करना पड़ता था अब जिला अस्पताल में ही इलाज संभव होगा।
जिले में विकास कार्यों की समीक्षा
प्रदेश के मुखिया जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे साथ ही जिले कि जनता से संवाद भी करेंगे।
सेमली कार्यकर्म में शामिल होंगे
हेलीपैड के माध्यम से शाजापुर मुख्यालय का कार्यक्रम समाप्त होते है वे सेमली स्थित आश्रम पहुचेंगे जहां वे कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सीएम के आने से पहले तैयारियां पूर्ण
सीएम के दौरे को लेकर प्रशासनिक हमला मैदान में डटा हुआ दिखाई दे रहा है आपको बता दे की चौक चौबारा सड़कों को साफ स्वच्छ करने में प्रशासनिक अमला जुट गया है जो कार्य अन्य दिनों में नहीं होता है वहां काम सीएम के आने से पूर्व किए जा रहे है।
सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम
सीएम के आने से पूर्व सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम मत किए गए हैं चौक चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।