भोपाल। मध्यप्रदेश के जिलों को कल उनके प्रभारी मंत्री मिल जाएंगे। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है कि- कल जिलों के प्रभारी मंत्रियों का ऐलान कर दिया जाएगा। सियासी गलियारे में चर्चा है कि प्रभारी मंत्रियों के जिलों को लेकर फैसला हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रियों और जिलों की सूची तैयार कर ली है।
सूत्र की मानें तो डिप्टी सीएम को एक से अधिक जिलों का प्रभार मिलेगा। इसी तरह सीनियर मंत्रियों को भी एक से ज्यादा जिलों का प्रभार दिया जाएगा। वहीं पहली बार मंत्री बनने वाले नए मंत्रियों को एक-एक जिले का प्रभार दिया जाएगा। बता दें किमोहन कैबिनेट में फिलहाल 33 मंत्री और मध्यप्रदेश में 55 जिले है।