चित्तौड़गढ़। शहर के प्रताप सेतु मार्ग स्थित प्राचीन चौमुखा महादेव मंदिर में छप्पन भोग का आयोजन किया गया। भगवान भोले शंकर को 56 प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाया गया तथा महा आरती का आयोजन हुआ। चौमुखा मंदिर के पुजारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रताप सेतु मार्ग पर शंकर गट्टा प्राचीन स्थान स्थित चौमुखा महादेव मंदिर में नाग पंचमी के अवसर पर भगवान भोले शंकर के 56 प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाया गया, इससे पहले महाआरती का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर भगवती लाल सुथार द्वारा भगवान भोले शंकर का विशेष फूलों से श्रृंगार किया गया, छप्पन भोग का आयोजन श्रद्धालुओं के सहयोग से आयोजन हुआ। सावन महोत्सव में महादेव मंदिर में पूजा अर्चना अभिषेक तथा भगवान भोले शंकर का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है। इस अवसर पर ओम भंडारी, नरेंद्र भंडारी, राजू भंडारी ,भगवती लाल सुथार, विनोद साहू, हेमंत मेनारिया, राजकुमार सोनी, सत्यनारायण समदानी, सोनू शर्मा, हरीश गुरु नानी, अभिमन्यु समदानी ,मनोज वशिष्ठ ,गोविंद पटवा ,संजय योगी शशांक, ओझा तरुण जोशी, राजेश जोशी, सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।