खरगोन। प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव की पत्नी सीमा यादव अपने परिवार के साथ ओंकारेश्वर दर्शन के बाद बड़वाह होकर शाम को मंडलेश्वर के ग्राम जलूद स्थित श्रीनगर में प्रशिद्ध भीलटदेव मंदिर पहुंची जहाँ प्रशासनिक अमला उनकी अगवानी में तैनात था एडिशनल एस पी मनोहर सिंह बारिया मण्डलेश्वर एस डी एम अनिल जैन एस डी ओ पी मनोहर सिंह गवली टी आई दीपक यादव नायब तहसीलदार पंकज कुमार जाट सहित अधिकारी तैनात थे। विधायक राजकुमार मेंव ने मुख्यमंत्री के परिवार का श्रीनगर भीलट मन्दिर परिसर में स्वागत किया इसके बाद सीमा यादव ने सपरिवार नाग देवता के दर्शन किए। विधायक ने यादव को भीलट मन्दिर की महिमा बताते हुए कहा कि इस नागमन्दिर के निर्माण के पीछे की कहानी बताते हुए विधायक ने बताया कि यहाँ भीलटदेव के चमत्कार के बाद मन्दिर बना था। सन 1975 के बाद यहाँ भीलटदेव ने इस मंदिर के निर्माण को तोड़ने के प्रशासनिक प्रयास को भीलट देव के चमत्कार से रोका गया था उसके बाद यहाँ बिना रोकटोक मन्दिर का निर्माण किया गया। तब से यहां भक्तो की भारी भीड़ लगती है प्रतिवर्ष नाग पंचमी पर यहां दूर दूर से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते है। इस वर्ष नाग पंचमी पर तीन दिन का मेला भी लगा था। यहाँ मन्दिर में पूजरी राधेश्याम सोनी ने सीमा यादव को भीलट देव की पूजा करवाकर मंगल टीका लगाकर नागपंचमी के प्रसाद दिया। इसके बाद मंदिर के पीछे सीमा यादव उनके पुत्र वैभव यादव ने विधायक राजकुमार मेव के साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आम का एक पौधा रोपा। विधायक राजकुमार मेव ने यादव को महेश्वर तहसील में एक पेड़ माँ के नाम अभियान की जानकारी भी दी। इसके बाद यादव परिवार महेश्वर के लिए रवाना हो गया।