भोपाल। सोमवार देर रात मध्य प्रदेश के मंत्रियों को जिलों के प्रभार दे दिए गए हैं। इसमें सीएम डॉ. मोहन यादव ने इंदौर जिले का प्रभार अपने पास रखा है। वरिष्ठ मंत्रियों को दो-दो जिलों के प्रभार दिए गए हैं। भोपाल जिले का प्रभार चेतन कुमार काश्यप, ग्वालियर का तुलसीराम सिलावट और जबलपुर का प्रभार जगदीश देवड़ा को दिया गया है। वंही मंत्रिमंडल के प्रभार में ज्योतिरादित्य सिंधिया का जलवा साफ नजर आया।
सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र और प्रभाव के जिलों में अपने समर्थकों को प्रभार दिलाने में सफल रहे। इनमें तुलसी सिलावट ग्वालियर, गोविन्द सिंह राजपूत गुना, प्रद्युमन सिंह तोमर को शिवपुरी का प्रभार दिया गया है।
विजयवर्गीय और प्रह्लाद पटेल को नहीं मिले बड़े जिले
सरकार के दो बड़े कद्द्वार मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रह्लाद पटेल को बड़े जिले नहीं मिले हैं। कैलाश विजयवर्गीय को सतना और धार तो, प्रहलाद सिंह पटेल को भिंड और रीवा का प्रभारी बनाया गया है।
डिप्टी सीएम के सामने प्रभार के जिलों में संतुलन बनाने की चुनौती
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को जबलपुर व देवास और राजेंद्र शुक्ला को सागर व शहडोल का प्रभारी बनाया है. भोपाल और राजगढ़ जिले का प्रभार चेतन कुमार काश्यप, ग्वालियर और बुरहानपुर तुलसीराम सिलावट और छिंदवाड़ा व नर्मदापुरम जिले का प्रभार राकेश सिंह को दिया है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के सामने सागर में मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, सीनियर नेता गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह के साथ सामंजस्य बैठाने की बड़ी चुनौती है तो वंही दूसरे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के सामने जबलपुर में राकेश सिंह और सीनियर नेता अजय विश्नोई के बेच बैलेंस बनाए रखने की चुनौती है।
8 मंत्रियो को केवल जिले का प्रभार
सीएम डॉ. मोहन यादव ने वरिष्ठ मंत्रियों को दो जिलों का प्रभार दिया है. बाकी 8 मंत्रियों को केवल एक जिले का प्रभारी बनाया गया है। इनमें धर्मेंद्र सिंह लोधी को खंडवा, दिलीप जायसवाल को सीधी, गौतम टेटवाल को उज्जैन, नारायण सिंह पंवार को रायसेन, नरेंद्र शिवाजी पटेल को बैतूल, प्रतिमा बागरी को डिंडौरी, दिलीप अहिरवार को अनूपपुर और राधा सिंह को मैहर जिले का प्रभारी बनाया गया है।