नीमच। विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार को मध्य प्रदेश विधानसभा में कृषि विकास समिति के सभापति के तौर पर नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति से नीमच क्षेत्र का तो कद बड़ा ही है निश्चित ही क्षेत्र में कृषि के विकास के लिए भी विधायक परिहार की नियुक्ति से आने वाले समय में किसानों को और अधिक लाभ होगा। विधायक परिहार भी स्वयं एक किसान है एवं किसानों का और अधिक अच्छे से कैसे विकास हो इसको लेकर वह समय-समय पर निश्चित ही किसानों के हित एवं किसानों के उत्थान के लिए प्रयास करेंगे। उनकी इस नियुक्ति से नीमच क्षेत्र में हर्ष का माहौल है तथा उनके शुभ चिंताकौ ने सोशल मीडिया पर लगातार बधाई का ताता लगा रहा है।