चित्तौड़गढ़। सांसद सी पी जोशी ने सांसद जन सुनवाई केन्द्र पर आमजन से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये । भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान कहा कि यदि अधिकारी जन शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध और चरणबद्ध ढंग से करें तो आमजन के लिए सुविधाजनक होगा एवं उनको भटकना नही पड़ेगा। निस्तारण की गति जितनी तेज होगी लोगों की सहुलियत उतनी ही बढ़ेगी सांसद जोशी ने कहा कि आमजन की सुविधाओं और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए केन्द्र की मोदी सरकार एवं राजस्थान की भाजपा सरकार पूरी तरह कृत संकल्पित है। सांसद सीपी जोशी ने जन सुनवाई केंद्र पर कई मामलों की सुनवाई की। इस दौरान जन सुनवाई केंद्र पर भाजपा जिलाध्यक्ष मिठ्ठू लाल जाट, जिला महामंत्री रघु शर्मा,प्रदेश कार्यक्रम संयोजक श्रवण सिंह राव संभाग सह मीडिया प्रभारी सुधीर जैन, जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक, जिला मंत्री सीपी नामधराणी, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष गोटूलाल सुथार, जिला आई टी संयोजक नंदकिशोर लोहार, मंडल अध्यक्ष सागर सोनी, गोपाल चौबे, राजमल सुखवाल, गोपाल राजोरा, शुभम सुखवाल आदि उपस्थित थे।