नीमच-विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार को मध्यप्रदेश कृषि समिति के सभापति बनने पर राष्ट्रीय मुस्लिम पसमांदा के जिलाध्यक्ष काबिल खॉन एवं उनकी पुरी टीम एवं पदाधिकारी विधायक के निवास स्थान पर पर पहूंचकर शाल, श्रीफल से सम्मान किया। इस अवसर पर महामंत्री अय्युब कुरैशी, आरीफ शेख, उपाध्यक्ष सद्दाम कुरैशी, जावेद कुरैशी, रईस भाई नियारगर, मो. शफीक कुरैशी, हुसैन भाई बाहेरा, निमीष गर्ग, रईस भाई पटवा, इस्माईल खान सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय मुस्लिम पसमांदा के सदस्य उपस्थित थे।