नीमच। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के विरोध में दलित संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। दलित संगठनों ने 21 अगस्त को इस फैसले के खिलाफ भारत बंद का आव्हान किया है। वहीं भारत बंद को बहुजन समाज पार्टी का भी समर्थन मिल गया है। बसपा की ओर से सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं को भारत बंद में शामिल होने की अपील की गई है।
दरअसल बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक निर्णय में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति यानी एससी-एसटी में उपवर्ग बनाने का अधिकार राज्यों को दे दिया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के लिए भी कहा है। कोर्ट के इस फैसले का बसपा सुप्रीमो मायावती समेत तमाम नेता विरोध कर रहे हैं। अब कोर्ट के इस फैसले को लेकर भारत बंद का आव्हान किया गया है। 21 अगस्त को होने वाले भारत बंद के समर्थन में बसपा सुप्रीमो खुलकर सामने आ गई है। इस संबंध में बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा समेत तमाम पार्टी के नेताओं को पोस्ट किया है।
पार्टी हाईकमान के आदेशानुसार दिनांक 21 अगस्त 2024 को संविधान और आरक्षण के सम्मान में बहुजन समाज पार्टी मैदान में आ चुकी है। पार्टी के समस्त ज़िम्मेदार पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथियों सहित समाज के शुभचिंतक साथियों से अनुरोध किया गया है कि 21 अगस्त को सुबह 8 बजे आंबेडकर चौराहा नीमच पहुंचे। यहां से सभी एकत्रित होकर शहर भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। जहां कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा।