इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने इंदौर-2 से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के निवास पहुंचकर उनके पिता चिंतामणी मेंदोला के निधन पर शोक जताया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
रविवार को विधायक रमेश मेंदोला के पिता चिंतामणि मेंदोला का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार थे।
मुख्यमंत्री डॉ यादव के साथ इस दौरान मंत्री कैलास विजयवर्गीय, मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सीएम डॉ यादव यहां से एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से भोपाल के लिए रवाना हो होंगे।