पिपलिया मंडी। आज वरिष्ठ कांग्रेस जनों द्वारा स्थानीय राजीव गांधी उद्यान में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती राजीव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बनाई गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्यामलाल जोकचंद ने कहा कि राजीव गांधी ने देश के युवाओं को 18 साल की उम्र में मत का अधिकार दिया व संविधान में 73 व वह 74 व संशोधन कर त्रिस्तरिया पंचायती राज व नगरीय पंचायती राज की स्थापना की व युवा पीढ़ी को ज्ञान ,विज्ञान की ओर सूचना क्रांति के माध्यम से अग्रसर किया जोकचंद ने आगे कहा कि देश में राजीवगंधी के कारण आज लाखो लोगो को जनप्रतिनिधि बनने का मोका पंचायती राज के माध्यम से मिला पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश पटेल ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सरकार से डरने की जरूरत नहीं है जनता ने हमें भरपूर आशीर्वाद दिया है और कार्यकर्ताओं के लिए हम पूरी ताकत से लड़ाई लड़ेंगे और सरकार की ईट से ईट बजा देंगे राजीव ने जो मार्ग हमें दिखाए हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके बताए हुए मार्ग पर चलना है और कांग्रेस पार्टी के हाथ मजबूत करना है।पूर्व सरपंच रामप्रहलाद पाटीदार ने ,पार्षद बाबू मंसूरी, कुंजीलाल पाटीदार,पूर्व सरपंच दिनेश कारपेंटर ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर गणपत पाटीदार बुंदेली, पूर्व सरपंच जुझार सिंह कमलिया, पूर्व सरपंच रमेश पाटीदार नैनोरा, पार्षद प्रतिनिधि अशोक कोहली, जिला कांग्रेस के सचिव मनोहर सोनी, मानसिंह चौहान, भगतराम डाबी, लालचंद सैनी, राजेंद्र उनियारा, पूर्व पार्षद भंवर राठौर, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि श्यामलाल लकुम, पूर्व उप सरपंच नरेश सैनी सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस सचिव भूपेंद्र महावर ने किया व आभार नेता प्रतिपक्ष सरफराज मेव ने माना।