जीरन। नगर के कॉलेज को बने पूरे 6 वर्ष से भी अधिक का समय हो गया है। लेकिन अभी तक यहां छात्र- छात्राओं के बैठने के लिये टेबल कुर्सी व फर्नीचर की व्यवस्था नहीं है। इसी समस्या को लेकर एनएसयूआई ने ज्ञापन सौंपा है। साथ ही निश्चित समय में मांग पूरी नहीं होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इस दौरान जिलाध्यक्ष एनएसयूआई महेश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रामपुरा सोमिल सोनी, जीरन कॉलेज अध्यक्ष निखिल जाट आदि एनएसयूआई नेता मौजूद रहे।