मनासा। सोयाबीन भाव को लेकर मंगलवार को दोपहर कुकड़ेश्वर नगर के बस स्टैंड पर सैकड़ो किसानों ने एकत्रित होकर ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में नगर में रैली निकाली। रैली के दौरान नगर सहित आसपास क्षेत्र के सैकड़ो किसान कांग्रेस नेता मौजूद रहे। ज्ञापन में मांग की हैं कि किसानों को सोयाबीन का प्रति क्विंटल 6000 रूपए का भाव दिया जाए। वर्तमान में जो भाव सोयाबीन का किसानों को मिल रहा है वह पिछले 10 वर्ष पहले के भाव है। जबकि महंगाई चार गुना बढ़ चुकी है। ऐसे में किसानों को लागत खर्च भी नहीं मिल पा रहा है। इसलिए सोयाबीन का भाव बढ़ाए जाए। रैली निकाल विरोध प्रदर्शन करते हुए सभी किसान और कांग्रेस नेता नायब तहसील कार्यालय पहुंचे और नायाब तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।