मनासा । किसानो को सोयाबीन के भाव 6 हजार रूपए प्रति क्विंटल मिले और स्मार्ट बिजली मीटर बंद करने को लेकर बुधवार को ब्लाक कांग्रेस ने किसानो के साथ में दोपहर 2 बजे विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार रूपसिंह राजपूत को ज्ञापन सौंपा।
जनपद पंचायत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध किया। हाथो में सोयाबीन के भाव 6 हजार रूपए प्रति क्विंटल करने का बैनर लेकर चल रहे थे। रैली जनपद पंचायत से एसडीएम आफिस पहुंची जहां पर राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार रूपसिंह राजपूत को ज्ञापन दिया गया।
कांग्रेस द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में लिखा कि किसानो को सोयाबीन का भाव समर्थन मुल्य पर 6 हजार रूपए प्रति क्विंटल मिले और स्मार्ट मीटर जो नगर में लगाएं गए है वो भारी भरकम बिजली बिल उगल रहे है। दो जून की रोटी की जुगाड करने वाले परिवार स्मार्ट मीटर के अनाप शनाप बिजली के बिल जमा नही कर पा रहे है। ऐसे में विभाग बिजली कनेक्शन विच्छेद कर उपभोक्ताओ पर अतिरिक्त भार डाला जा रहा है। देश और प्रदेश की भाजपा सरकार किसानो और गरीबो के साथ मे अन्याय कर रही है।