मंदसौर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी कल 10 सितंबर को मंदसौर जिले में रहेंगे। वे साठखेड़ा में आयोजित विशाल ट्रैक्टर रैली तथा जनसभा को संबोधित करने पधार रहे हैं। उनका प्रातः 10 बजे मल्हारगढ़ कांग्रेस परिवार द्वारा लदुना चौराहा सीतामऊ पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। ब्लाक कांग्रेस कमेटी धुंधड़का, मल्हारगढ़ एवं संजीत विधानसभा क्षेत्र मल्हारगढ़ ने सभी साथियों से समय पर पधारने का अनुरोध किया है।