पिपलिया स्टेशन। बिल्लोद पुलिया पर हुए हादसे को लेकर किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द्र ने प्रतिक्रिया देते हुए क्षेत्र के मंत्रियों को हादसे का जिम्मेदार ठहराया है। जोकचन्द ने कहा कि पिछले कई सालों से हजारों ग्रामीण इस समस्या से परेशान है। हर चुनाव में जनप्रतिनिधि बिल्लोद पुलिया को बड़ी बनाने का वादा करते है, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वादा भूल जाते है।
जोकचन्द ने बताया कि दो बार तो मल्हारगढ़ क्षेत्र के मंत्री व सुवासरा क्षेत्र के पूर्व मंत्री ने पुलिया का भूमिपूजन कर चुके है। सन 2018 व 2023 में इसके भूमिपूजन दो बार कर दिया। लेकिन फिर भी काम शुरु नही हुआ। जोकचन्द ने आरोप लगाया मंत्री क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे है। पुलिया पर हो रहे हादसे के जिम्मेदार क्षेत्र के मंत्री ही है।