मंदसौर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी आज 10 सितम्बर को मंदसौर जिले के दौरे पर हैं। पटवारी किसानों की मांगों के पक्ष में आयोजित ट्रैक्टर रैली में शामिल होंगे। जीतू पटवारी उज्जैन से रवाना होकर मंदसौर जिले के लादुना सीतामउ पहुंच गए हैं। जहां कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ अपने लाडले नेता का स्वागत किया। उनके साथ कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी भी ट्रैक्टर रैली में शामिल होने यहां पहुंच गए हैं। पटवारी सांठखेडा में किसानों के पक्ष में आमसभा को संबोधित कर किसान पंचायत में शामिल होंगे। इस दौरान पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा, पूर्व मंत्री सुभाष सोजतिया, मंदसौर विधायक और जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन सहित नीमच-मंदसौर जिले के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।