मंदसौर। जिले के नाहरगढ़ में शिवना नदी पर बने बिल्लोद पुल को पार करते समय बाइक सवार दंपती और दो बच्चे नदी में बह गए। इनमें एक बच्चे की उम्र महज 4 महीने थी। इन्हें बचाने दो युवक कूदे तो वे भी डूब गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह एक बच्ची और एक युवक को बचा लिया है। वहीं, गोताखोरों की मदद से महिला और एक बच्चे का शव बरामद किया गया है।
महिला के पति और बचाने वाले एक युवक की तलाश की जा रही है। पुल के ऊपर से अब भी पानी बह रहा है। हादसा सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे का बताया जा रहा है।
हादसे में पीड़ित परिवार से मिलने आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सीतामऊ तहसील के गांव मोरखेड़ा पहुंचे। इन्होने शोक संतप्त परिवार को इस दु:खद घडी को सहन करने के लिए ढांढस बंधाया। साथ ही पीसीसी चीफ पटवारी ने मंदसौर कलेक्टर को फोन कर रेस्क्यू में तेजी लाने की बात भी कही। पटवारी ने आरोप लगाया की यह दुर्घटना नही हत्या है। सरकार की लापरवाही के कारण ये घटना हुई हैं।