भोपाल। मध्य प्रदेश में मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। इस मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही मंत्रियों को निगम मंडलों के पावर दिए गए है। सभी निगम मंडलों में प्रमुख सचिव की जगह मंत्री ही अध्यक्ष होंगे। वहीं एमपी में सोयाबीन की एमएसपी बढ़ेगी।
आज मंगलवार को सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि परिषद की बैठक बुलाई गई। यह मीटिंग मंत्रालय में वंदे मातरम के गान के साथ शुरू हुई। बैठक से पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा एयरपोर्ट को हवाई सेवा का लाइसेंस प्राप्त होने पर बधाई दी और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका आभार जताया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश में चलने वाले स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान पर बैठक से पहले प्रस्तुतीकरण दिया गया।
मोहन कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मध्य प्रदेश में 1978 के बाद मध्य प्रदेश में कोई एयरपोर्ट नहीं बना था। सीएम डॉ मोहन यादव के प्रयास से और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के प्रयास से रीवा में नया एयरपोर्ट स्वीकृत किया गया है। यह मध्य प्रदेश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है पर्यटन को काफी ज्यादा बढ़ावा मिलेगा।
17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है, हर वर्ष स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाते हैं। इस वर्ष मध्य प्रदेश में सरकार ने स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता चलाया जाएगा। युवाओं के लिए मैराथन और समाज को जोड़ने के लिए काम किया जाएगा। बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता भी होगी। साथ में सफाई मित्र उनके परिवार की चिंता और कॉलोनी की चिंता भी की जाएगी। स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर काम किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के हर ब्लैक स्पॉट गंदे इलाकों को साफ करने की भी कवायद होगी। 17 सितंबर को सभी प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रधानमंत्री की जन्मदिन पर स्वच्छता के कार्यक्रम में शामिल होंगे।