मनासा। विगत दिनों नगर परिषद मनासा के कांग्रेस पार्षद दल द्वारा मनासा शहर की जल आपूर्ति पूरी करने वाले चमलेश्वर डेम का निरीक्षण कर पाया गया की चंबलेश्वर डेम में मनासा शहर में प्रतिदिन जलप्रदाय हेतु पर्याप्त मात्रा में जल का भंडारण है। लेकिन उसके विपरीत नगर परिषद मनासा द्वारा नगर की जनता को तीन-तीन दिन में जल प्रदान किया जा रहा है जो कि नगर परिषद मनासा की कार्यप्रणाली पर प्रश्न खड़ा करता है।
उक्त जानकारी कांग्रेस पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष सत्यानारायण लक्षकार व कांग्रेस पार्षद बाबूलाल कुशवाह ने नगर परिषद सीएमओ को ज्ञापन देकर मनासा नगर की जनता को प्रतिदिन जलप्रदाय करने की मांग की। मनासा नगर में चारों ओर गंदगी से नगर में भारी मच्छर फैल चुके हैं मौसम में निरंतर बदलाव से नगर के चिकित्सालय में भारी मरीजों की संख्या देखी जा रही हैं। वहीं नगर पंचायत मनासा की मच्छर मारने की मशीन का उपयोग नहीं किया जा रहा है जो की नगर की जनता के मूलभूत अधिकारों के विरुद्ध है। सीएमओ से निवेदन कर कहा गया कि वर्तमान में मनासा नगर में तीन-तीन दिन छोड़कर जलप्रदाय किया जा रहा है जिससे मनासा नगर की जनता को एक माह में 12 दिन जलप्रदाय किया जा रहा है एवं जलप्रदाय की राशि 30 दिन की वसूली जा रही हैं। कांग्रेस पार्षद दल को सीएमओ के द्वारा तीन दिवस में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।