भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है। वे आज गुरुवार को भी केंद्रीय नेतृत्व और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। एमपी के विकास की योजनाओं को लेकर मंथन करेंगे। प्रदेश में होने वाली आगामी नियुक्तियों को लेकर भी मंथन हो सकता है।
इन जिलों में स्कूल रहेंगे बंद
मध्य प्रदेश के ग्वालियर और दमोह में आज सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी बंद रहेंगे। इन दोनों जिले में भारी बारिश की चेतावनी और संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए अवकाश घोषित किया गया है।
नेशनल लोक अदालत 14 सितंबर को
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य क्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के 16 जिलों में 14 सितंबर (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत लगेगी। जिसमें बिजली चोरी और अनियमितताओं के प्रकरण को समझौते के माध्यम से निराकृत किया जाएगा। कंपनी ने विद्युत अधिनियम-2003 धारा-135 के अंतर्गत न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए विद्युत उपभोक्ताओं और उपयोगकर्ताओं से अपील की है कि वे अप्रिय कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए अदालत में समझौता करने के लिए संबंधित बिजली कार्यालय से संपर्क करें।